जनवाणी संवाददाता |
बढ़ापुर: थाना प्रांगण में नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क भवन का शुभारंभ बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर द्वारा किया गया। साथ ही थाना बढ़ापुर में रसोईघर सहित पूरे थाना प्रांगण का भृमण कर थाना प्रांगण में साफ सफाई का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरु किये गए ड्रीम प्रोजेक्ट महिला हेल्प डेस्क का निर्धारित समय पर प्रत्येक थाने पर आनन फानन में शुभारंभ किया गया था। परन्तु प्रत्येक थाने पर अब महिला हेल्प डेस्क का एक अलग ही भवन बनाया जा रहा है।
जिसके चलते हुए थाना बढ़ापुर में बनाये गए नवनिर्मित भवन का बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा शुभारंभ किया गया। साथ ही थाना स्तर पर जनता से शिकायतो के बारे में जानकारी हासिल की। इसके अलावा थाना प्रांगण में साफ सफाई का जायजा लिया।
साफ सफाई की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होने के कारण थाना बढ़ापुर को दस हजार का पुरस्कार देने की भी घोषणा कर थाना प्रांगण में साफ सफाई करने वाले सफाई कर्मचारी नवीन जोगेंद्र को इनाम देकर सम्मानित किया। साथ ही थाना क्षेत्र में जमीनों की खरीदारी करने वाले बाहर के लोगो के बारे में गहनता से जांच करने के लिये दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसपी देहात संजय कुमार, उपजिलाधिकारी नगीना घनश्याम वर्मा, सीओ नगीना राकेश श्रीवास्तव,चेयरमैन आबिद अंसारी, ईओ सेवाराम राजभर, चेयरमैनपति अफजलगढ़ सलीम अहमद, ब्लॉक प्रमुखपति विकास राजपूत, भाजपा नेता विजय सिंह, ठाकुर रामपाल, डॉ रामकुमार शेखावत, एड लक्ष्मण प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।