जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार को संसद के विशेष सत्र के तीसरे दिन लोकसभा में नए बिल ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ पर चर्चा होगी। बता दें कि केंद्रिय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नए संसद भवन की पहली लोकसभा बैठक में यह अधिनियम पेश किया था।
मिली जानकारी के अनुसार, आज महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी आज महिला आरक्षण विधेयक पर बहस करने के लिए कांग्रेस की मुख्य वक्ता होंगी। वहीं, लोकसभा में सरकार की ओर से चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, भारती पवार और अपराजिता सारंगी बोलेंगी और संसद में सरकार का पक्ष रखेंगी।