Friday, September 29, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutभारी मात्रा में रैपिड एलएनटी कंपनी का 20 लाख का स्क्रैप चोरी

भारी मात्रा में रैपिड एलएनटी कंपनी का 20 लाख का स्क्रैप चोरी

- Advertisement -
  • कबाड़ी के गोदाम से बरामद, कंपनी के कर्मचारियों ने टीपी नगर में ढूंढते हुए पकड़ा कंपनी स्क्रैप

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: टीपी नगर पुलिस ने रेपीड मेट्रो के निर्माण में काम कर रही एनएनटी कंपनी का लाखों की कीमत का चोरी का स्क्रैप कबाड़ी के गोदाम से बरामद किया है। कबाड़ी ने चोरी का स्क्रैप किसी कबाड़ी से खरीदने की बात कही है। पुलिस ने चोरी का मॉल खरीदने के आरोप में कबाड़ी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर एक ट्रक को कब्जे में लिया है।
टीपी नगर पुलिस को आरआरटीएस सात एलएनटी मेट्रो प्रोजेक्ट कंपनी के कर्मचारियों से सूचना मिली कि टीपी नगर में एक कबाड़ी के गोदाम में चोरी का स्क्रैप रखा है।

कबाड़ी नाम का आलम उसे एक ट्रक में भरकर पंजाब ले जाकर बेचने की तैयारी में है। पुलिस ने मंगलवार शाम टीपी नगर स्थित कबाड़ी आलम के गोदाम में छापा मारते हुए एक ट्रक में चोरी का स्क्रैप भरते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी के स्कै्र प सहित ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पकड़े गए कबाड़ी आलम से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह सारे स्क्रैप को पंजाब में ले जाकर बेचने की तैयारी में था। पुलिस ने पकड़े आरोपी के नाम कबाड़ी आलम पुत्र हकीमुददीन निवासी कांच का पुल गली नंबर-10 अहमद नगर लिसाड़ी गेट, अरशद पुत्र आलम निवासी अहमद नगर, नीशू पुत्र मुकेश निवासी खत्ता रोड इन्द्रा नगर ब्रहमपुरी बताये हैं।

28 5

पुलिस चोरी के स्क्रै प के बारे में तीनों आरोपियों से पूछताछ करनें में लगी है। आरआरटीएस सात एलएनटी मेट्रो प्रोजेक्ट कंपनी के सुपरवाईजर ने थाना टीपी नगर पुलिस को स्क्रैप चोरी की तहरीर दी है। कंपनी के सुपरवाईजर संजय त्यागी ने बताया कि मेट्रो प्रोजेक्ट पर शहर में काम चल रहा है। करीब तीन महीने से सामान चोरी किया जा रहा था।

जिसमें लोहे के सरिये, सैटरिंग का सामान स्टील का सामान, रबड़ पैड आदि सामान चोरी हुआ था। कंपनी के कर्मचारी टीपी नगर में कबाड़ियों के गोदामों को देखने गये थे। एक गोदाम में स्क्रैप भरा था। स्क्रैप पहचानने के बाद टीपी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कबाड़ियों सहित तीन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस चोरों की तलाश मे जुटी है। जिन चोरों ने कबाड़ी को स्क्रैप बेचा था। पुलिस उनकी तलाश में है।

बदमाशों ने गोदाम से 25 लाख का तांबा, सामान किया चोरी

मेरठ: लोहिया नगर थाना क्षेत्र गुर्जर चौक स्थित एक स्क्रैप गोदाम से बदमाशों ने लाखों की कीमत का तांबा चोरी कर लिया। बदमाश गोदाम से कीमती तांबे सहित अन्य सामान पिकअप गाड़ी में समेटकर फरार हो गए। चोरी की वारदात मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोदाम मालिक से घटना की जानकारी की।

लोहिया नगर क्षेत्र श्याम नगर निवासी अत्ताउल्ला खां मलिक का गुर्जर चौक पर संगम ट्रेडर्स के नाम से गोदाम है। अताउल्लाखां स्क्रैप कारोबारी है। कारोबारी सोमवार रात नौ बजे के आसपास गोदाम को बंद करके घर निकल गये थे। आधी रात के बाद बदमाशों ने गोदाम के ताले तोड़े और अंदर घुस गए।

बदमाशों ने गोदाम से फ्रिज, एसी व अन्य सामान और 23 लाख कीमत का कॉपर का वायर चोरी कर उसे पिकअप गाड़ी में लादा और फरार हो गए। बदमाशों की चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी की घटना को चार बदमाश अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं। सुबह कारोबारी अपने गोदाम पर पहुंचे तो ताला टूटे देखा। गोदाम में रखा तांबा व अन्य सामान चोरी होने पर लोहिया नगर थाना

पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ली। पुलिस ने चोरी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश बोरी में भरकर तांबा व स्क्रैप भरकर पिकअप गाड़ी में लादते देखे जा रहे हैं। पुलिस चोरी की घटना में बदमाशों की शिनाख्त में जुट गई है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Recent Comments