जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: संयुक्त किसान मोर्चा के फायर ब्रांड नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि भाजपा वेस्ट यूपी में फिर से हिंदू मुसलमान और जिन्ना का मैच चुनाव में खेलना चाहती है। मगर, इस बार यहां की जनता उनको इस तरह का मैच नहीं खेलने देगी। एक बिरादरी को इस क्षेत्र में टारगेट करके भाजपा अपना प्रचार कर रही है।
यह एक संत और सूबे के मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वह इस बार किसानों की हत्यारी सरकार को हराने के लिए वोट दें।
रविवार को मेरठ में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा वालों की वेशभूषा तो पुजारी वाली है, मगर यह बलि वाले हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। किसानों से किए गए एक वादे केंद्र और राज्य सरकार ने पूरा नहीं किया है। कहा कि 48000 किसानों पर आंदोलन के दौरान केस दर्ज किए गए हैं। उनमें से एक किसान के ऊपर से भी मुकदमा वापस नहीं लिया गया है।
एमएसपी गारंटी कानून के लिए ना कमेटी बनाई गई है और ना ही बिजली के रेट घटाने के वादे को पूरा किया गया। किसान नेता हन्नान मुल्ला और योगेंद्र यादव ने कहा कि यह समय जनता विरोधी सरकार को हराने का है। इस चुनाव में जनता भाजपा को वोट की चोट से सजा देने का काम करे। वार्ता के दौरान प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र कुमार व मीडिया प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक भी मौजूद रहे।