Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

गन्ना विभाग में नई तकनीकी के माध्यम से पारदर्शिता लाने का चल रहा है कार्य

जनवाणी ब्यूरो |

रुड़की: गन्ना विकास विभाग हरिद्वार के द्वारा आज गन्ना सर्वेक्षण कार्यों में पारदर्शिता रखने हेतु समय-समय पर गन्ना सर्वेक्षण कार्य कर रहे कार्मिकों की जांच करने हेतु जिला हरिद्वार के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों , गन्ना विकास निरीक्षक को, सचिव प्रभारियों को सहायक गन्ना आयुक्त हरिद्वार शैलेंद्र सिंह एवं वाइब्रेंट कंप्यूटर एजेंसी के प्रबंधक अजय कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

सहायक गन्ना आयुक्त हरिद्वार शैलेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि विभाग नई तकनीकी के माध्यम से विभाग में पारदर्शिता लाने का कार्य कर रहा है। जिसका लाभ किसानों को आगामी पेराई सत्र में मिलने वाला है । उनके द्वारा बताया गया कि गन्ना सर्वेक्षण कार्य कर रहे गन्ना पर्यवेक्षक की जांच हेतु आज ग्राम माधौपुर में समस्त अधिकारियों को ले जाकर जांच करने का ट्रायल कराया गया है। इसके बाद यह अधिकारी अपने-अपने परिक्षेत्र में जाकर गन्ना सर्वे कर रहे कार्मिकों की जांच करेंगे।

सीडीआई बी के चौधरी द्वारा बताया कि विभाग किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए अग्रसर है । गन्ना सर्वेक्षण का कार्य ऑनलाइन होने से विभाग में पारदर्शिता आई है। विभाग द्वारा समय पर गन्ना सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करना प्राथमिकता है । एवं किसान आसानी से अपने सर्वे की जांच पोर्टल पर कर सकेगा।

ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक लक्सर दिग्विजय सिंह द्वारा बताया कि सभी गन्ना पर्यवेक्षक अच्छा कार्य कर रहे हैं इस बार गन्ना सर्वे में कोई त्रुटि नहीं रहेगी। एस सी डी आई प्रदीप कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि इस बार विभाग की योजनाओं का लाभ मिलने से किसानों में गन्ना की खेती के प्रति अच्छा लगा अब देखा जा रहा है तथा गन्ना क्षेत्रफल में वृद्धि होने की संभावना है।

गन्ना प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौतम नेगी, प्रदीप कुमार, अजय कुमार राजेश सिंह, किरण पाल सिंह सियानंद सोलंकी, अमित कुमार सैनी , राजीव कुमार पवार सूरजभान सिंह , सुरेश पवार , मनोज कुमार फूल सिंह सुनील कुमार देवेंद्र सिंह राकेश कुमार सुरेंद्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: यात्रियों की सुविधा को खुले दो और नए प्रवेश द्वार

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: गाजियाबाद के नमो भारत स्टेशन पर...

Ravivar Ke Upay: रविवार को करें ये 6 आसान उपाय, जीवन से दूर होंगी सभी बाधाएं

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: दम तोड़ रहे ट्यूबवेल, 40 नलकूप खराब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: भूजल का स्तर गिरना नगर निगम...
spot_imgspot_img