जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब ऐतिहासिक चारमीनार के पास गुलजार हाउस इलाके में स्थित एक इमारत में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मरने वालों में आठ मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
घटना से मची अफरा-तफरी
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और दमकल विभाग की टीमों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। एक निजी अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना के बाद अस्पताल में 17 लोगों को मृत अवस्था में लाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इमारत में आग काफी तेजी से फैली, जिससे कई लोग उसमें फंस गए और बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया।
सीएम ने हादसे पर शोक व्यक्त किया
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस भीषण घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और प्रशासन को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। पीअएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी लने कहा कि तेलंगाना के हैदराबाद में आग लगने की घटना में हुई जानमाल की हानि से गहरा दुख हुआ है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी भी मौके पर पहुंचे
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, उन्हें सुबह करीब 6.30 बजे एक फोन आया। इसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान कई लोग बेहोश पाए गए। उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घटनास्थल का दौरा करने के बाद केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मीडिया से कहा कि पुलिस ने बताया कि आग दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं।