जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: निवर्तमान सांसद बिजनौर राजा भारतेन्द्र सिंह ने अपने जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत आज 17, विधानसभा नजीबाबाद के गांव शहजादपुर,गदाईका, शेखपुरा, लाहककंला, साहबपुर, हरेवली में भ्रमण कर जनसंपर्क किया।
ग्राम शहजादपुर के ग्रामीणों ने बेन्ड बाजे, एवं घोड़े पर बैठाकर निवर्तमान सांसद का जोरदार स्वागत किया।जनसभा को संबोधित करते हुए निवर्तमान सांसद ने कहा कि वे बाहर से आए हुए नहीं है सदैव जनता से जुड़ कर काम किया।
पूरी खबर के लिए पढ़े जनवाणी
एजेंट गुप्ता जी 9639005146
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1