Saturday, July 6, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsयूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका को लेकर विश्व बैंक और...

यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका को लेकर विश्व बैंक और आईएमएफ ने लिया बड़ा फैसला

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: यूक्रेन को लेकर दिनों दिन संकट गहराता जा रहा है। जंग छिड़ने की संभावना को देखते हुए कई देशों ने पहले ही अपने नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन से बाहर निकलने के निर्देश दिए हैं। इस बीच रूस की ओर से संभावित हमले के खतरे को देखते हुए विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपने कर्मचारियों को दूसरी जगह पर स्थानांतरित कर दिया है। वैश्विक संस्था ने यूक्रेन में अस्थाई तौर पर रहे अपने स्टाफ को सुरक्षा के ख्याल से दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया है। हालांकि विश्व बैंक और आईएमएफ की ओर से ये भी कहा गया है कि वो यूक्रेन को अपना समर्थन देना जारी रखेंगे।

विश्व बैंक ने कर्मचारियों को अस्थायी रूप से किया स्थानांतरित

वर्ल्ड बैंक की ओर से जारी इंटरनल मेमो में बताया गया है कि रूसी आक्रमण के बारे में बढ़ती चिंताओं के बीच उन्होंने यूक्रेन से कुछ कर्मचारियों को अस्थायी रूप से स्थानांतरित कर दिया। लेकिन दोनों संस्थानों ने कहा कि यूक्रेन को उनका समर्थन देना जारी रहेगा। विश्व बैंक ने इंटरनल मेमो में कहा कि उसने अस्थायी रूप से यूक्रेन में स्टाफ मिशन को निलंबित कर दिया और यूक्रेन की सीमा के पास स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है। बता दें कि यूक्रेन सीमा के पास रूस ने भारी संख्या में अपने सैनिकों की तैनाती की हुई है।

कर्मचारियों और उनके परिवार की सुरक्षा प्राथमिकता- विश्व बैंक

वर्ल्ड बैंक ग्रुप की ओर से जारी इंटरनल मेमो में ये भी कहा गया है कि संस्था की सबसे बड़ी प्राथमिकता हमारे कर्मचारियों और उनके परिवारों को सुरक्षित रखना है। निकासी नीति के अनुरूप कर्मचारियों का अस्थायी तौर पर स्थानांतरण किया जा रहा है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हालांकि मेमो में ये नहीं बताया गया है कि कितने कर्मचारियों को कहां स्थानांतरित किया जा रहा है। उधर आईएमएफ के एक प्रवक्ता ने कहा है कि संस्था अस्थाई तौर से यूक्रेन में अपने रेसिडेंट रिप्रेजेंटेटिव वहराम स्टेपैनियन को देश से बाहर शिफ्ट कर दिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments