Friday, March 29, 2024
HomeWorld Newsविश्‍व क्षय दिवस आज, जानें इस दिन को मनाने का महत्व...

विश्‍व क्षय दिवस आज, जानें इस दिन को मनाने का महत्व…

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका स्वागत और अभिनन्दन है। आज पूरी दुनिया वर्ल्‍ड टीबी डे मना रही है। तो आइये जानते है आज ही के दिन क्यों मनाया जाता है विश्‍व तपेदिक दिवस… आज यानि 24 मार्च को विश्‍व क्षय दिवस मनाया जाता है। हर वर्ष विश्‍व क्षय दिवस मनाने का उदेश्य टीबी की बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करना है।

11 19

टीबी की बीमारी माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस जीवाणु की वजह से होती है। इसे क्षयरोग भी कहा जाता है। भारत में हर साल टीबी के लाखों मरीज सामने आते हैं। टीबी एक संक्रामक बीमारी है, लेकिन लाइलाज नहीं है। समय रहते इस बीमारी का इलाज करवा लिया जाए तो इसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। टीबी की बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए 24 मार्च को विश्‍व क्षय दिवस मनाया जाता है। इसे विश्‍व तपेदिक दिवस भी कहा जाता है।

विश्‍व क्षय दिवस मनाने की शुरुआत

अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार 24 मार्च 1882 को डॉक्टर रॉबर्ट कोच ने टीबी रोग के लिए जिम्मेदार माइक्रोबैक्टीरियल ट्यूबकुलोसिस बैक्टीरिया की खोज की थी। डॉ. रॉबर्ट कोच की ये खोज आगे चलकर टीबी के इलाज में बहुत मददगार साबित हुई। उनकी इस खोज की वजह से डॉ. रॉबर्ट कोच को साल 1905 में नोबेल पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित किया गया। यही वजह है कि इस बीमारी को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के लिए 24 मार्च की तारीख को चुना गया और विश्‍व तपेदिक दिवस के रूप में मनाने की घोषणा हुई।

विश्‍व तपेदिक दिवस 2023 की थीम

विश्‍व तपेदिक दिवस को लेकर हर साल एक थीम निर्धारित की जाती है। साल 2023 की थीम है- यस! वी कैन एंड टीबी!इसका मतलब है कि हां, हम टीबी का अंत कर सकते हैं। इस थीम के जरिए लोगों को टीबी की बीमारी को जड़ से खत्‍म करने के लिए मोटिवेट करने का प्रयास किया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments