जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ में अगर आप घर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। रेलवे इस फेस्टिव सीजन के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। अधिकतर ट्रेनें बिहार और यूपी के रूटों पर चलेंगी। इस रूट पर करीब 36 ट्रेनों की सूची जारी की गई है।
अक्तूबर से शुरू होगा संचालन
उत्तर रेलवे ने फेस्टिव सीजन के लिए जिन पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, उनमें से अधिकतम का संचालन अक्तूबर से शुरू हो रहा है। गौरतलब है कि त्योहारी सीजन पास आते ही टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। ज्यादातर ट्रेनों में पहले ही बुकिंग हो चुकी है, ऐसे में यात्री परेशान हैं। रेलवे के टाइम टेबल के मुताबिक, कटरा, गया, दरभंगा, आनंद विहार, छपरा, गोरखपुर के रूटों पर अधिकतर ट्रेने चलाई जाएंगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1