Friday, January 23, 2026
- Advertisement -

अश्लील कंटेंट पर कार्रवाई में ‘एक्स’ ने मानी गलती, अब भारतीय कानून के अनुसार करेगा काम, 600 अकाउंट्स को किया बंद

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा है कि वह अब भारतीय कानून का पालन करेगा। इसके तहत करीब 3,500 कंटेंट को ब्लॉक किया गया और 600 से अधिक अकाउंट्स को डिलीट कर दिया गया। सरकारी सूत्रों के अनुसार, ‘एक्स’ अब से अश्लील तस्वीरें पोस्ट करने की अनुमति नहीं देगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘एक्स’ ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कंटेंट मॉडरेशन स्टैंडर्ड में खामियों को माना है। कंपनी ने भारत सरकार को यह आश्वासन दिया है कि वह पूरी तरह से भारतीय कानून का पालन करेगा और नियमों के अनुसार कार्य करेगा।

यह मामला तब सामने आया जब प्लेटफॉर्म पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट के प्रसार को लेकर चिंता जताई गई। इस सामग्री में कथित तौर पर ‘एक्स’ के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल, ग्रोक, के माध्यम से उत्पन्न या बढ़ाए गए मटेरियल भी शामिल थे।

अश्लील तस्वीरें बनाने में इस्तेमाल पूरी तरह से रोका

सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ से ग्रोक एआई से जुड़ी अश्लील सामग्री को रोकने के लिए ठोस उपायों और भविष्य की योजना के बारे में और जानकारी मांगी थी। ‘एक्स’ ने विस्तृत जवाब भेजा, लेकिन उसमें कुछ महत्वपूर्ण जानकारी की कमी थी। इसके बाद, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आदेश दिया कि ग्रोक जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट्स का महिला की यौन और अश्लील तस्वीरें बनाने में इस्तेमाल पूरी तरह से रोका जाए।

3,500 अश्लील कंटेंट को ब्लॉक किया

‘एक्स’ ने कार्रवाई करते हुए करीब 3,500 अश्लील कंटेंट को ब्लॉक किया है और 600 से अधिक अकाउंट्स को डिलीट कर दिया है। प्लेटफॉर्म ने यह भी आश्वासन दिया है कि आगे से वह अश्लील तस्वीरों की अनुमति नहीं देगा। इस बीच, राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ की आलोचना की और आरोप लगाया कि ग्रोक के जरिए आपत्तिजनक और यौन रूप से उत्तेजक तस्वीरों को बनाने पर रोक लगाने के बजाय इसे केवल पेड यूजर्स तक सीमित कर दिया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

चने की फसल को तीन कीट कर सकते हैं बरबाद

रबी सीजन की प्रमुख दलहनी फसल चना देश के...

गोभीवर्गीय सब्जियों के हानिकारक कीट एवं प्रबंधन

भारत को विश्व में गोभीवर्गीय सब्जियों के उत्पादन करने...

चलने लगी विचारक बनने की हवा

भिया इन दिनों विचारक बनने की यात्रा में है।...

वर्दी, मर्यादा और विश्वास का संकट

लोकतंत्र में सत्ता का सबसे संवेदनशील और प्रभावशाली चेहरा...

अश्लीलता फैलाते एआई टूल्स

डिजिटल युग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानव जीवन को सहज...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here