Thursday, May 2, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatयादव समाज ने उठायी सेना में अहीर रेजीमेंट बनाने की मांग

यादव समाज ने उठायी सेना में अहीर रेजीमेंट बनाने की मांग

- Advertisement -
  • अखिल भारतीय यादव महासभा के पदाधिकारियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, समाज द्वारा दिए गए बलिदान से कराया अवगत

जनवाणी संवाददाता  |

बागपत: अखिल भारतीय यादव महासभा के पदाधिकारियों ने सेना में अहीर रेजीमेंट बनाने की मांग को लेकर सांसद को एक ज्ञापन सौंपा। कहा कि यादव समाज ने देश के साथ हुए पाकिस्तान व चीन के युद्ध में अपना काफी योगदान दिया है और उनके योगदान को देखते हुए अहीर रेजीमेंट बनायी जाए।

Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 15 मई से 21 मई 2022 तक || JANWANI

 

अखिल भारतीय यादव महासभा के पदाधिकारी मंगलवार को सांसद डा. सत्यपाल सिंह से मिले। उन्होंने कहा कि वह वर्षों से अहीर रेजीमेंट बनाने की मांग करते आ रहे है, लेकिन आज तक भी उनकी मांग की तरफ ध्यान तक नहीं दिया गया है। यादव समाज के लोगों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है और वह एक वीर जाति है, जो अपने देश के लिए मर मिटने को तैयार रहते है।

कहा कि वर्ष 1948 में बडगांव के मोर्चे पर यादव समाज के वीर यौद्धाओें द्वारा पाकिस्तान की सेना को मार भगाया था और 1962 के चीन के साथ हुए युद्ध में चीनी सेना के छक्के छुडा दिए थे और 120 अहीरों ने अपनी कुर्बानी दी थी। कारगिल युद्ध में परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र यादव द्वारा टाईगर हिल पर गोलियों से घायल होते हुए भी झंडा फहराया था।

उन्होंने सेना में अहीर रेजीमेंट बनाने, सराय मोड बस स्टैंड चौराहे का नाम हुकम सिंह यादव, सैडभर को जाने वाले संपर्क मार्ग का नाम धनीराम यादव, डौलचा संपर्क मार्ग का नाम राम सिंह शांत, अमीनगर सराय-सैडभर का नाम बलवंत सिंह यादव के नाम पर करने के लिए सांसद को ज्ञापन सौंपकर पूरा करने की मांग की। इस मौके पर महीपाल यादव, खिले सिंह, राजेन्द्र सिंह, शीशपाल सिंह, कृष्णपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments