जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस दिव्या भट्टनागर का निधन हो गया है। बता दें कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दिव्या वेंटिलेटर पर थीं। देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिव्या के निधन पर एक लंबा पोस्ट लिखा है। उन्होंने दिव्या की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तू ही होती थी।
दीवू तू ही तो मेरी अपनी थी जिससे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी। मुझे पता है तुम्हारे लिए जिंदगी बहुत मुश्किल थी। लेकिन अब तुम बहुत सही जगह होगी अपने सारे दुख, दर्द से दूर। मैं तुम्हें मिस करूंगी दिवू। तू भी जानती थी कि मैं तुझे कितना प्यार करती थी। बड़ी तू थी पर बच्ची भी तू ही थी। जहां भी है तू अभी बस खुश रह। तुम्हारी बहुत याद आएगी। आई लव यू।’
बता दें कि कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस के भाई ने इंटरव्यू में बताया था कि दिव्या की हालत में सुधार है। उन्होंने कहा था, ‘हमने दिव्या को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया है। उन्हें 26 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 28 नवंबर को वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। शुरुआत में, वह अपनी सांस लेने में मदद के लिए गैर-इनवेसिव वेंटिलेशन पर थी, लेकिन अब वेंटिलेटर पर है। हम चाहते हैं कि उनका निमोनिया जल्दी ठीक हो जाए, जो काफी फैल चुका है।’
बता दें कि दिव्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना एक वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें लिखा था, ‘हाय…मेरी इंस्टाग्राम फैमिली…मेरी अच्छी सेहत के लिए दुआ कीजिए। आप सभी को प्यार।’
पिछले साल हुई थी शादी
दिव्या ने पिछले साल अपने ब्वॉयफ्रेंड गगन से शादी की थी। शादी के बाद दिव्या ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं काफी इमोशनल थी क्योंकि हमारी फैमिली से कोई भी शादी में शामिल नहीं हुआ। मैंने हमेशा से एक ग्रैंड वेडिंग के सपने देखे थे, लेकिन हमारे परिवार वाले हमारी शादी के फैसले से सहमत नहीं थे और इसी वजह से हमें सिंपल तरीके से ही शादी करनी पड़ी।’