जनवाणी ब्यूरो |
यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार विधानमंडल के शीत सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश करेगी। बताया जा रहा है कि, बजट का आकार 14 हजार करोड़ रूपये को हो सकता है। दरअसल, सदन में अनुपूरक बजट पेश करने से पहले आज सुबह इसे कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगी।
अनुपूरक बजट में मुख्य फोकस नगर विकास की योजनाओं, बुनियादी ढांचे का विकास, महाकुंभ से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं, जनता से सीधे जुड़े विभागों के कार्य, औद्योगिक विकास, स्वास्थ्य और परिवहन रहेगा। इसमें महाकुंभ के दौरान कराए जाने वाले विकास कार्यों के साथ जेवर एयरपोर्ट के लिए धन का आवंटन किया जा सकता है।
क्यों पेश होता है अनुपूरक बजट?
अनुपूरक बजट सरकार तब पेश करती है जब उसे अपने पहले से स्वीकृत बजट में अतिरिक्त खर्च की आवश्यकता होती है। यह बजट उन खर्चों को शामिल करने के लिए भी पेश किया जाता है जिसे अनुमानित बजट में शामिल नहीं किया गया था या नई योजनाओं या नीतियों के कारण जरूरी हो गए हैं।
इस वर्ष फरवरी में योगी सरकार ने करीब 7.36 लाख करोड़ रुपये का मूल बजट पेश किया था। 30 जुलाई को 12,909 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया था। ये प्रदेश सरकार का दूसरा अनुपूरक बजट होगा।