- वीडियो वायरल, महिला से छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाने वाले चार लोगों को ठहराया मौत का जिम्मेदार
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मवाना स्थित कोल्ड स्टोरेज में गुरुवार को बहसूमा क्षेत्र के गांव अस्सा निवासी युवक ने सल्फास निगल लिया। उसे गंभीर अवस्था में सीएचसी से मेरठ रेफर किया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो युवक के मरने से पहले का बताया जा रहा है। वीडियो में युवक अपने ऊपर महिला से छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाने वाले चार लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहरा रहा है।
अस्सा निवासी 31 वर्षीय मगन शर्मा गुरुवार दोपहर ढाई बजे किसी काम से मवाना आया था। यहां कहीं से उसने सल्फास करी डिब्बी खरीदी और फलावदा रोड स्थित एक कोल्ड स्टोर पर पहुंचा, यहां से पानी लेकर उसने सल्फास निगल ली। वहां मौजूद स्टाफ व किसानों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस युवक को गंभीर अवस्था में सीएचसी ले गई। यहां से परिजन मेरठ के एक अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। उधर, देर शाम इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जो युवक के मरने से पहले का है। वह सल्फास की डिब्बी दिखाते हुए अपनी मौत का जिम्मेदार गांव निवासी दो सगे भाई समेत चार लोगों को बता रहा है।
वहीं, इस संबंध में इंस्पेक्टर मवाना विष्णु कौशिक का कहना है कि पुलिस ने मगन को गंभीर अवस्था में सीएचसी में भर्ती कराया था, लेकिन परिजन उसे मेरठ ले गए जहां मौत हो गई। उसके पास मिले मोबाइल को परिजन को सौंप दिया था। जहर खाने से पहले वीडियो बनाने व वायरल के बारे में जानकारी नहीं है। किसी के खिलाफ कोई तहरीर भी नहीं मिली है। उधर, एसओ बहसूमा रामौतार सिंह का कहना है कि मृतक के खिलाफ थाने में कोई रिपोर्ट छेड़छाड़ व अन्य अपराध की दर्ज नहीं हुई है। मवाना पुलिस से जहर खाने की सूचना मिली थी।
आत्मग्लानि के चलते मगन ने दी जान
मृतक के बड़े भाई गगन शर्मा ने बताया कि मगन पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। पड़ोसियों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाकर मारपीट करने की धमकी दी थी। इसी आत्मग्लानि के चलते मगन ने जहर निगलकर जान दी है। वह किसी को जिम्मेदार नहीं ठहरा रहे और न ही रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैं।