जनवाणी संवाददाता |
सरधना: शनिवार की रात सरधना के कुशावली गांव में घुड़चढ़ी के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। शराब की बोतल टूट कर एक युवक के पेट में घुस गई। जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से शादी की खुशियां माता में तबदील हो गई।
शराब की बोतल टूट कर पेट में घुसी
मिली जानकारी के अनुसार सरधना के कुशावली गांव निवासी सुधीर के पुत्र पोली की रविवार को बरात जानी थी। शनिवार की रात उसकी घुड़चढी हो रही थी। इस दौरान दूल्हे का तहेरा भाई हिमांशु पुत्र संजीव शराब की बोतल आंटी में लगाकर जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार युवक नियंत्रित होकर गिर गया। जिस शराब की बोतल टूट कर उसके पेट में घुस गई। परिजन युवक को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं शादी की खुशियां मातम में तबदील हो गई।