Wednesday, June 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutनहाते समय गंगनहर में डूबा युवक, मौत

नहाते समय गंगनहर में डूबा युवक, मौत

- Advertisement -
  • पत्नी के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था युवक, युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: मंगलवार को नानू गंगनहर पुल के पास पिकनिक मनाने पहुंचा एक युवक नहाते समय डूब गया। पुलिस ने किसी तरह उसे गंगनहर से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। बुलंदशहर के बदरखा निवासी मनीषा पत्नी विनीत ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह सरधना के बहादरपुर गांव निवासी अपनी बहन ललिता के घर आए थे। दोपहर के समय मनीषा व विनीत बहन के बच्चों के साथ नानू गंगनहर पुल पर पिकनिक मनाने पहुंच गए। वहां विनीत कपड़े उतारकर गंगनहर में नहाने लगा।

इस दौरान वह पानी के तेज बहाव के साथ बह गया। कुछ दूर जाकर विनीत डूब गया। शोर शराबा होने पर पुल पर तैनात पुलिस पिकेट ने लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। किसी तरह विनीत को गंगनहर से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने विनीत को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। इसके बा परिजन शव को अपने साथ ले गए।

एक बार पहले नहा चुका था युवक

नानू गंगनहर पुल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि विनीत काफी समय से नहा रहा था। वह हादसे से पहले एक बार गंगनहर में नहा चुका था। दूसरी बार वह तैरता हुआ आगे निकल गया। मगर उसको नहीं पता था कि दूसरी बार वह गंगनहर से जिंदा वापस नहीं लौटेगा। कुछ दूर जाते ही गंगनहर की आगोश में समा गया। जब तक उसे गंगनहर से बाहर निकाला गया, युवक की मौत हो चुकी थी।

14a

गृह-क्लेश के चलते गंगनहर में कूदी महिला

मंगलवार को भलसोना पुल से एक महिला गृह-क्लेश के चलते गंगनहर में कूद गई। आसपास ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से किसी तरह महिला को गंगनहर से बाहर निकाला। पूछताछ करने के बाद उसके परिजनों को मामले की सूचना दी। पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के भलसोना गांव निवासी संगीत पत्नी परविंदर गृह-क्लेश के चलते तनाव में चल रही थी। जिसके चलते महिला ने आत्महत्या करने का मन बना लिया।

मंगलवार को महिला भलसोना गंगनहर पुल पर पहुंची। कुछ देर टहलने के बाद महिला ने आत्महत्या करने की नियत से गंगनहर में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने यह देखा तो उनमें हड़कंप मच गया। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। तात्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से किसी तरह महिला को गंगनहर से बाहर निकाला। पूछताछ पर महिला ने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना देकर बुलाया। आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पुलिस ने महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments