Monday, June 17, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutबाइक सवारों ने लेन-देन को लेकर दुकान पर चलाई गोली

बाइक सवारों ने लेन-देन को लेकर दुकान पर चलाई गोली

- Advertisement -
  • पीड़ित ने थाने पर दी नामजद तहरीर, पुलिस जांच में जुटी

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: थाना क्षेत्र के ग्राम पिलोना में दुकान पर खरीद फरोख्त के विवाद के चलते बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। गोली चलते ही मौके पर भगदड़ मच गई। घटना के संबंध में दुकानदार ने थाने पर नामजद तहरीर दी है। निलोहा के अभिषेक धामा पुत्र ऋतुराज धामा की ग्राम पिलोना में बस स्टॉप पर दुकान है। अभिषेक के मुताबिक शाम के समय 6:40 बजे एक बाइक पर सवार दो युवक उसकी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने सामान खरीद कर आॅनलाइन पेमेंट किया। इस दौरान दुकानदार की बाइक सवारों से लेन-देन को लेकर कहासुनी हो गई। उस समय बाइक सवार दुकानदार को देख लेने की धमकी देकर चले गए, लेकिन बाद में 8: 45 बजे दो बाइक पर सवार चार युवक दुकान पर पहुंच गए।

आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौज करते हुए तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी। दुकानदार ने फ्रीज के पीछे छुपकर जान बचाई। गोली चलते ही मौके पर भगदड़ मच गई। जिसके बाद बाइक सवार मौके से तमंचे लहराकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कारतूस का एक खोखा मौके से बरामद किया है। इस संबंध में दुकानदार अभिषेक ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि आॅनलाइन पेमेंट की डिटेल से आरोपी का नाम मयंक भाटी ज्ञात हुआ है। थाना प्रभारी राजेश कांबोज ने बताया कि मामले की जांच करके रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।

16 13

सब्जी लेकर लौट रहे युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग

परीक्षितगढ़: क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक शादी समारोह के लिए सोमवार दोपहर वैगनआर कार से मंडी से सब्जी खरीदकर गांव को लौटते समय रंजिशन गांव के प्राथमिक विद्यालय के समीप पहले से ही घात लगाए खड़े चार युवकों व अज्ञात लोगों ने जान से मारने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के लोगों को आता देख हमलावर गाड़ी से फरार हो गए। थाना क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी मोनू पुत्र सुभाष सोमवार को शादी समारोह के लिए वैगनआर कार से कस्बे की मंडी से सब्जी खरीदकर गांव लौट रहा था। इस दौरान जैसे ही वह गांव के समीप प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचा तो रंजिशन के चलते आधा दर्जन युवकों ने वैगनआर कार सवार रोकने का प्रयास किया,

लेकिन कार सवार द्वारा कार नहीं रोकने पर उक्त हमलवारों ने जान से मारने की नीयत से अंधाधुध फायरिंग की। गोली कार का शीशा पार करते हुए निकल गई। कार सवार मोनू ने किसी तरह जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलवारों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित मोनू ने रजनीश उर्फ छोटे पुत्र अजीत निवासी जंधेड़ी थाना मवाना, अंकित पुत्र रमेश निवासी ढ़िकोली थाना मवाना, हर्ष पुत्र मनोज, आर्यन पुत्र कुलदीप निवासी स्याल थाना भावनपुर व अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज करायी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments