Friday, April 4, 2025
- Advertisement -

युवक ने की दोस्त की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

  • भारी वस्तु से मुंह पर किए वार, कमरे का ताला लगाकर हुआ फरार

जनवाणी ब्यूरो |

गाजियाबाद: विजयनगर थाना क्षेत्र में युवक ने दोस्त की मुंह पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी कमरे का ताला लगाकर फरार हो गया। मकान मालिक के लड़के ने खिड़की से झांककर देखा तो हत्याकांड का पता चला। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस हत्यारोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से बनारस के भदोही का रहने वाला 23 वर्षीय शुभम यहां विजयनगर थाना क्षेत्र अंबेडकर नगर की गली नंबर तीन में सौदान सिंह के मकान में चौथी मंजिल पर भदोही के दोस्त प्रेम के साथ रहता था और एक फैक्ट्री में दोनों मजदूरी करते थे तथा नशे के आदि थे।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार की दोपहर दोनों कमरे में मौजूद थे। इसके बाद करीब चार बजे प्रेम कमरे का ताला बंद करने के बाद बैग लेकर चला गया था। उसे जाते हुए कई लोगों ने देखा था। इसके साथ ही कमरे का ताला बंद करके जाने से पहले मकान मालिक सौदान सिंह के पुत्र हिमांशु से प्रेम ने पांच हजार रुपए पेटीएम कराए थे और कहा था कि जल्द वापस कर दूंगा। पुलिस ने बताया कि सौदान सिंह का दूसरा पुत्र मनीष शुभम के कमरे के आसपास गया तो खिड़की से झांककर देखा। कमरे में शुभम मृत पड़ा हुआ था और उसके चेहरे पर खून लगा था। ताला तोड़कर देखा गया तो हत्याकांड का पता चला।

पुलिस ने बताया कि शुभम की हत्या किसी भारी वस्तु से मुंह पर प्रहार करके की गई है। वह अविवाहित था। शुभम के साथ उसका दोस्त प्रेम रहता था। वह फरार है। संभवत उसी ने शुभम की हत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: अज्ञात वाहन की टक्कर से पलटा ऑटो, एक की मौत, एक दर्जन घायल

जनवाणी संवाददाता स्योहारा: गुरुवार की सुबह चार बजे बुढ़नपुर स्थित...

Bijnor News: फैक्ट्री की राख में झुलस कर मासूम की मौत

जनवाणी संवाददाता बिजनौर: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव पेदी...

Bijnor News: दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, दो घायल

जनवाणी संवाददाताचांदपुर: थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव सब्दलपुर...
spot_imgspot_img