नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आजकल हमारी रोजमर्रा की दुनिया में स्मार्टफोन एक अहम हिस्सा बन गया है। इसके बिना मानों कोई काम ही नहीं होता है। चाहें वह ग्लैमरस की दुनिया हो, या फिर लेनदेन फोन के बिना सभी कार्य अधूरे हैं। लेकिन फोन चाहे बच्चा यूज कर रहा हो या बड़े लोग, हमेशा ब्लास्ट होने का खतरा बना रहता है।ऐसे में सबसे बड़ी समस्या फोन चार्जिंग की होती है। इसी के साथ फोन का ब्लास्ट होना इस बात पर भी डिपेंड करता है कि आप फोन को कैसे इस्तेमाल करते हैं?
हर फोन का अलग चार्जर
हर फोन का चार्जर अलग होता है। भले ही दूसरे चार्जर हमारे स्मार्टफोन को चार्ज कर देते हैं। लेकिन ये ओरिजिनल चार्जर की तरह अच्छे नहीं होते। इससे फोन की बैटरी खराब हो सकती है।
फोन का बैक कवर मोटा होना
फोन का बैक कवर मोटा या नोट रखने की वजह से फोन में हवा पास नहीं होती है। जिससे फोन जल्दी गर्म होने लगता है।
स्क्रीन और हार्डवेयर इशू
ऑरिजनल चार्जर की जगह लोकल चार्जर का यूज करने से फोन की स्क्रीन और हार्डवेयर को नुकसान पहुंच सकता है।
ओवरहीटिंग की समस्या
ऑरिजनल चार्जर की जगह किसी भी चार्जर से फोन को चार्ज करने पर ओवरहीटिंग की दिक्कत आ सकती है। किसी लोकल कंपनी के चार्जर से भी फोन की बैटरी खराब हो सकती है। इसके अलावा ज्यादा गर्मी के मौसम में (हीट वेव के दौरान) फोन कार में न छोड़ें।
चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल
चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल ना करें। इससे फोन हीटेड हो सकता है और ये ब्लास्ट का खतरे हो सकता है। इसके अलावा फोन को चार्ज करते टाइम गेम खेलने से भी बचना चाहिए। इससे फोन की बैटरी हेल्थ पर असर पड़ सकता है।
बैटरी पर पड़ता है दबाव
दूसरों के चार्जर से आपका स्मार्टफोन जल्दी चार्ज भी होता है। क्योंकि चार्जर ज्यादा वॉट का हो सकता है। लेकिन इससे बैटरी के खराब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। क्योंकि बैटरी फास्ट चार्जर के अनुकूल नहीं है और इससे उस पर दबाव पड़ता है।