जनवाणी संवाददाता |
बागपत: दिल्ली-सहारनपुर रेलवे लाइन पर अहेड़ा फाटक पर एक युवक ने रेल के इंजन के आगे कुदकर आत्महत्या करली। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोतवाली क्षेत्र के गांव गौरीपुर यमुनापुरी निवासी प्रवीण पुत्र इकबाल व उसक भाई अरविंद कार में सवार होकर एयरपोर्ट पर अपने बडे भाई प्रदीप को लेने के लिए जा रहे थे। जब चमरावल रोड पर अहेंड़ा फाटक के पास पहुंचे तो फाटक बंद था। जिससे उन्हें कार रोकनी पड़ी और प्रवीण कार से नीचे उतर गया। इसी दौरान दिल्ली की तरफ से आ रहा रेल का इंजन जैसे ही फाटक पर पहुंचा तो प्रवीण भाग कर इंजन के सामने कूद गया।
जिससे उसकी मौत हो गई। कार में सवार मृतक के भाई ने धटना की सूचना परिजनों को दी। परिजनों का कहना है कि उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि प्रवीण ने यह कदम को क्यों उठाया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया।