जनवाणी संवाददाता |
मवाना: मेरठ जनपद में मवाना नगर के मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी सुफियान बुधवार को दोस्त के साथ मेरठ से बाइक द्वारा वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान मवाना की और से तेज गति से जा रहे स्कूटी सवार दीपक से उसकी बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई।
दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने गंभीर हालत में मवाना के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उपचार के दौरान गंभीर हालत के चलते सुफियान की मौत हो गई।
मौत के बाद सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया घायल दीपक व सचिन का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस ने किशोर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेरठ मोर्चरी भेज दिया है। मृतक किशोर के परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि वह अपने साथी के साथ पास के किसी गांव में समरसेबल का मोटर लेकर जा रहा था। बता दें कि, मृतक चार बहन भाई है और वह दूसरे नंबर का था।