- गे सोसायटी का सदस्य था यश रस्तोगी
- ब्लैकमेल करने के कारण हुई हत्या, तीन गिरफ्तार
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जागृति विहार से छह दिन पहले लापता हुए एलएलबी के छात्र यश रस्तोगी की समलैंगिक संबंधों के कारण उसके दोस्तों ने गला दबा कर हत्या शव को ऊंचा सद्दीक नगर के नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने शनिवार को आधी रात के बाद पुलिस ने शव और स्कूटी को बरामद कर लिया।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि मृतक यश गे सोसायटी का सदस्य था और उसके काफी लोगों से समलैंगिंक संबंध थे। एक युवक को ब्लैकमेल करने के कारण उसके साथियों ने उसकी हत्या कर दी है। हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यश रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी एनएएस कॉलेज में एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र था। गत 26 जून शुक्रवार से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता था। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाना मेडिकल में गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। मेडीकल पुलिस को मेडीकल कालेज के सामने दुर्गा पेट्रोल पंप से छात्र की सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमे छात्र स्कूटी पर अकेला दिखाई दे रहा था।
पेट्रोल भरवाते समय इससे आगे का पुलिस को लोकेशन नही मिल रही छात्र किस तरफ गया। हालांकि पुलिस ने गढ़ रोड पर कई जगह सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले व घर के पास भी छात्र सीसीटीवी फुटेज में अकेला जाता नजर आ रहा है जुपिटर स्कूटी से। मेडिकल पुलिस ने तीन युवकों गुलमौहम्मद निवासी जाकिर कॉलोनी, शौकीन निवासी ग्राम गेसुपुर और दानिश निवासी इंदिरा चौक को हिरासत में लिया है जिनसे गहनता से पूछताछ चल रही है।
परिजनों ने बताया कि यश के फोन पर 26 जून को शाम 4:42 पर गुल मौहम्मद की कॉल आई थी। उसके ठीक 5 मिनट बाद शाम 4:27 पर शौकीन की कॉल आई इन दो कॉल के बाद से छात्र का नंबर बंद है और इन दोनो युवकों की कॉल आने के बाद ही छात्र अपने घर से निकला था। फिलहाल मेडिकल पुलिस पूरे मामले की जांच के साथ अन्य बिंदुओं पर भी काम कर रही छात्र के स्कूल के साथियों से भी पूछताछ की है किंतु अभी तक कोई सुराग नहीं मिला।
शनिवार को पुलिस ने शावेज, अलीशाह और सलमान को पूछताछ के लिये उठाया था। जब उनसे सख्ती से पूछताछ हुई तो शावेज ने बताया कि यश रस्तोगी गे सोसायटी का सदस्य था और उसके काफी लोगों से समलैंगिक संबंध थे। यश ने शावेज के साथ अवैध संबंध बनाये थे और तभी से उसे फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था।
इस कारण उसने शावेज से चालीस हजार रुपये वसूल लिये थे और लगातार पैसों की मांग कर रहा था। यश पांच हजार रुपये की और मांग कर रहा था। 22 जून को वो पांच हजार रुपये लेने गया और शावेज से उसका झगड़ा हो गया था। तब शावेज ने अपने कढ़ाई केन्द्र में काम करने वाले सलमान और ठेकेदार अलीजान की मदद से यश की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर शव को बोरे में भर कर नाले में फेंक दिया था।
गे साइटस में पंजीकृत था यश
एसपी सिटी ने बताया कि यश रस्तोगी तमाम गे सोेसायटी की साइटस से जुड़ा हुआ था। इसके अलावा उसके तमाम मुस्लिम युवकों से समलैंगिक संबंध बन गए थे और एक साल से अधिक समय से वो इसी दुनिया में बस गया था। पुलिस ने जिन तीन लोगों को पहले उठाया था उनके साथ भी उसके संबंध थे।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जैसे ही यश रस्तोगी के घर वालों को पता चला कि बेटे का शव मिला है उनका रो-रोकर बुरा हाल था। पिता अनिल रस्तोगी को जब पुलिस अधिकारियों ने बताया तो वो गश खाकर गिर पड़े। परिवार में युवा बेटे की मौत का कहर टूट पड़ा।