Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerut‘अग्निपथ’ के खिलाफ एक्सप्रेस-वे पर युवाओं का उग्र प्रदर्शन

‘अग्निपथ’ के खिलाफ एक्सप्रेस-वे पर युवाओं का उग्र प्रदर्शन

- Advertisement -
  • अग्निवीरों ने किया दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे जाम
  • भीड़ पर पुलिस का लाठीचार्ज, इधर-उधर दौड़कर बचाई जान

जनवाणी संवाददाता |

परतापुर: अग्निपथ योजना के विरोध में पश्चिमी यूपी में आक्रोश दिखने लगा है। सोमवार को विरोध करने के लिए अग्निवीर दिल्ली कूच कर गए थे, जिनको रोकने के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पुलिस बल तैनात कर दिया। बड़ी तादाद में अग्निवीरों को पुलिस ने जब रोका तो अग्निवीरों ने भोजपुर थाना क्षेत्र के सोलाना के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर जाम लगा दिया।

इस दौरान आंदोलनकारी अग्निवीरों ने हंगामा खड़ा कर दिया। एक्सप्रेस-वे पर दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। सूचना पर मेरठ और गाजियाबाद से अतिरिक्त फोर्स मंगाया गया। पुलिस ने इसके बाद भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसके बाद भगदड़ मच गई। प्रदर्शनकारी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़े। इसके बाद तो काशी टोल प्लाजा को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।

परतापुर व मोहिउद्दीनपुर रेलवे स्टेशन व काशी टोल प्लाजा सुबह से ही पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। टोल पर एसपी सिटी विनीत भटनागर मोर्चा संभाले हुए थे। सोमवार दोपहर भोजपुर सीमा पर सैदपुर, मुरादाबाद, चुड़ियाला, धनतला व डीलना के बड़ी तादाद में अग्निवीर एक्सप्रेस-वे पर पहुंच गए और जाम लगाकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हंगामा बढ़ता ही चला गया।

15 19

स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए एक्सप्रेस-वे पर प्राइवेट वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई। वाहनों में भीड़ तोड़फोड़ नहीं कर दे, इसके डर से वाहनों की पीछे की ओर टर्न ले लिया। कुछ आगे की तरफ को वाहनों को दौड़ा दिया। इस दौरान फोर्स भी पहुंच गई, लेकिन फोर्स कम थी।

भीड़ को देखते अतिरिक्त फोर्स बुलाई गयी, जिसके बाद ही पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर वाहनों को जाने से रोका गया। वाहनों का डायवर्जन कर दिया गया। मेरठ और गाजियाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जाम लगा रही भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया। अग्निवीरों की भीड़ खेतों की तरफ दौड़ने लगी। एक तरह से अफरातफरी का माहौल बन गया।

सपाइयों को किया नजरबंद

अग्निवीरों के दिल्ली कूच और प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने जगह जगह सपा नेताओं को नजरबंद रखा। इसके अलावा पुलिस गांव-गांव में मार्च करती रही। पुलिस व खुफिया तंत्र की निगाहें रेलवे स्टेशनों व गांवों पर रही।

एक घंटा रहा टोल फ्री

सोमवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर जाम लगने के दौरान वाहनों के उल्टे सीधे जाने के कारण लगभग एक घंटा टोल फ्री कर दिया गया। टोल पर तैनात पुलिस कर्मी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। एसपी सिटी, एएसपी, थाना पुलिस सहित एसएसपी द्वारा बनाई गई स्पेशल फोर्स की टीम काशी टोल पर तैनात रही। काशी टोल एक तरह से पुलिस छावनी में तब्दील रहा। जो भी बवाल हुआ वो गाजियाबाद की सीमा में हुआ, लेकिन अलर्ट मेरठ पुलिस भी रही।

खुफिया तंत्र से दिल्ली कूच नाकाम

अग्निपथ के विरोध में सोमवार को 42 गांवों के अग्निवीरों को दिल्ली जंतर-मंतर के लिए कूच करना था, लेकिन यह अग्निवीरों का खुफिया विभाग की सक्रियता के कारण नाकाम रहा। सूत्रों से पता चला है कि रातों रात पुलिस प्रशासन ने सभी गांवों के ग्राम प्रधानों को नोटिस तामील कराए,

जिसमें युवाओं को दिल्ली जाने से रोकने की जिम्मेदारी दी गई थी। नोटिस के बाद गांव प्रधानों ने गांवों में मुनादी कराई कि कोई भी अग्निवीर दिल्ली न जाए। अगर दिल्ली कोई गया तो उसका भविय खराब हो सकता है। इस तरह से पुलिस ने गांव स्तर पर ही युवाओं पर शिकंजा कस दिया।

सिवाया टोल प्लाजा पर मुस्तैद रही पुलिस

दौराला: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं के सोमवार को दिल्ली कूच घोषणा को देखते हुए सुबह से ही सिवाया टोल प्लाजा, दौराला व सकौती रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल व दंगा नियंत्रण दल मौजूद रहा। दोपहर बाद एक दर्जन युवक प्रदर्शन करने पहुंचे। परंतु, पुलिस को देखकर ज्ञापन देकर युवा लौट गए।

अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को भारत बंद का ऐलान कर युवाओं से दिल्ली कूच की घोषणा की गई थी। दौराला, लावड़ व सकौती में बाजार बंद बेअसर दिखा। सुबह से ही दुकाने खुली रही। हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से सिवाया टोल प्लाजा, दौराला व सकौती रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल के साथ दंगा नियंत्रण दल, फायर बिग्रेड तैनात रही। दोपहर तक भी कोई प्रदर्शन के लिए नहीं पहुंचा।

दोपहर बाद एक दर्जन युवा टोल पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे। परंतु, भारी पुलिस बल देख व सीओ दौराला आशीष शर्मा को ज्ञापन देकर वापस लौट गए। दौराला, लावड़ पुलिस ने क्षेत्र के गांव में गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर युवाओं को समझाने की अपील की। युवाओं से कॅरियर बनाने के लिए किसी भी प्रकार के दंगे और विरोध में भाग नहीं लेने के लिए समझाया। देर शाम तक स्थिति सामान्य रहने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।

अग्निपथ का विरोध: रोहित को पुलिस ने किया घर में नजर बंद

अग्निपथ के खिलाफ आवाज उठाने वाले रालोद के राष्टÑीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ को पुलिस ने सोमवार को उसके घर में कैद कर लिया। सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक पुलिस ने रोहित को घर में नजर बंद रखा। पुलिस ने अब अग्निपथ के खिलाफ उठ रही आवाजों को कुछ इस तरह से दबाना शुरू कर दिया हैं। पुलिस उसी नेता के घर जा रही है, जो अग्निपथ के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहा हैं।

सोमवार को कुछ लोगों के दिल्ली कूच करने की सूचनाएं आ रही थी। उसमें पुलिस अधिकारियों को खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिल रहा था कि रालोद के राष्टÑीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ बड़ी तादाद में युवाओं को लेकर दिल्ली कूच करेंगे। इसी सूचना के आधार पर मेडिकल पुलिस ने सुबह रोहित जाखड़ के घर की घेराबंदी कर ली। तब रोहित घर पर ही मौजूद थे।

रोहित के घर दस से बारह पुलिस कर्मी पहुंच गए। रोहित जेल चुंगी रोड स्थित न्यू आर्य नगर में रह रहे हैं। पुलिस ने उन्हें पूरा दिन घर में कैद रखा तथा घर से बाहर नहीं निकलने दिया। इस तरह से पुलिस ने अग्निपथ के खिलाफ बोलने वालों के घरों पर पुलिस तैनात कर विरोध को दबाना शुरू कर दिया हैं।

अग्निपथ के खिलाफ भाकियू भी मैदान में

अग्निपथ योजना के खिलाफ भाकियू के राष्टÑीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने भी बिगूल फुक दिया हैं। 24 जून को भाकियू देश व्यापी प्रदर्शन करने का ऐलान किया हैं। विरोध प्रदर्शन का निर्णय करनाल (हरियाणा) में एकेएम समन्वय समिति की बैठक में लिया गया। ये प्रदर्शन जिला स्तर व तहसील स्तर पर किये जाएंगे। भाकियू के राष्टÑीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्यूट किया कि युवाओं, नागरिक संस्थाओं, दलों से एकत्रित होने की अपील भी की हैं। भाकियू के 30 जून को होने वाले प्रदर्शन को 24 जून को करने का भी निर्णय लिया हैं।

17 19

दरअसल, 30 जून को भाकियू अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली थी, लेकिन भाकियू अब 24 जून को देश व्यापी प्रदर्शन करेगा। पश्चिमी यूपी फिलहाल शांत चल रही थी। देश भर में अग्निपथ के खिलाफ हिंसात्मक प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन पश्चिमी यूपी पूरी तरह से शांत हैं। पश्चिमी यूपी की निगाहें पूरे देश में चल रहे आंदोलन पर लगी हुई थी। अब भाकियू के राष्टÑीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के 24 को तहसील और जिला स्तर पर प्रदर्शन के ऐलान से एकाएक पुलिस की भी टेंशन बढ़ा दी हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments