Sunday, January 12, 2025
- Advertisement -

पुलिस चौकी के पास युवक की गोली मारकर हत्या

  • नकाबपोश बाइक सवार हमलावरों ने दिया हत्या को अंजाम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ/सरधना: शनिवार रात सरधना में पुलिस चौकी के निकट बाइक सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दौराला रोड पर हुई हत्या को बाइक पर आए नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दिया। हत्या के बाद हमलावर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों को तलाश किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। वहीं, हत्या के विरोध में युवक के परिजनों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत किया। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, सूचना पर एसपी देहात पर घटना की जांच करने पहुंचे।

09 9

खेवान मोहल्ला निवासी दीपक (25) पुत्र ओमपाल जूतों की दुकान करता था। शनिवार की रात वह जिम करके साथी सुमित के साथ बाइक पर सवार होकर दौराला रोड स्थित होटल पर खाना खाने गया था। वापस लौटते समय वह जैसे ही पुलिस चौकी के निकट पहुंचा तो पीछे से बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश दो युवकों में से एक ने तमंचा निकाला और दीपक की ओर किया।

यह देखकर युवक ने बाइक रोक ली। इसके बाद हमलावर ने दीपक के सिर में गोली मार दी। इसके बाद तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर लोगों में दहशत फैल गई।

10 9

सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों को तलाश किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सीओ आरपी शाही भी मौके पर पहुंच गए। शव को सीएचसी भेजा गया। सूचना से युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। काफी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। हत्या के विरोध में मृतक पक्ष के लोगों ने हंगामा कर दिया।

पुलिस ने किसी तरह समझाकर लोगों को शांत किया। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, सूचना पर एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा भी मौके पर जांच करने पहुंचे। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। इस संबंध में सीओ आरपी शाही का कहना है कि हमलावरों को तलाश किया जा रहा है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। उधर, देर रात विधायक संगीत सोम भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

HMPV: अब असम में भी पाया गया है एचएमपीवी पॉजिटिव,10 महीने का बच्चा हुआ संक्रमित

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

करिश्मा तन्ना की ‘बेबी जॉन’ ने किया निराश

राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ (2018) में रनबीर कपूर...

अनुपमा की नई ‘राही’ होंगी अद्रिजा रॉय

टीवी का सबसे पॉपुलर रह चुका रुपाली गांगुली का...
spot_imgspot_img