- पटाखे की आवाज वाली बुलेट का 16 हजार रुपये का चालान
- एसपी ट्रैफिक कार्यालय और कमिश्नरी चौपले पर जमकर हंगामा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बुलेट में पटाखों की आवाज वाले हूटर लगाकर मौजमस्ती करने वालों के खिलाफ जोरदार अभियान चल रहा है। साकेत चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने जब एक युवक की बाइक को सीज करके 16 हजार रुपये का चालान किया तो युवक ने अपने परिवार को साथ लेकर एसपी ट्रैफिक आफिस में जमकर हंगामा किया।
बाद में परिवार कमिश्नरी चौराहे पर आया और हंगामा करने के बाद पेट्रोल निकाल कर आत्मदाह का प्रयास किया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक के हाथ से पेट्रोल से भरी बोतल छीनी और परिवार को लेकर थाने आ गए। पुलिस की तरफ से गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
मॉडिफाइड बुलेट का चालान कटने से नाराज गंगानगर के लालपार्क निवासी रोहित, उसके पिता अशोक और मां मुनेश ने सुबह एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव के कार्यालय में जमकर हंगामा कर ड्रामा किया। मौजूद स्टाफ पर तमाम तरह के आरोप लगाते हुए चालान निरस्त करने की मांग भी की। उस वक्त आफिस में एसपी ट्रैफिक के न होने पर पूरा परिवार कमिश्नरी चौराहे पर आ गया वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से भिड़ने लगा।
थोड़ी देर में युवक रोहित ने प्लॉस्टिक की बोतल निकाली और अपने ऊपर छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया। कमिश्नरी चौराहे पर पुलिस धरना दे रहे किसानों से बात कर रही थी तभी हंगामा और आत्मदाह का प्रयास देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोहित के हाथ से बोतल छीनी और परिवार के तीनों सदस्यों को जीप में बैठाकर सिविल लाइन थाने ले आए। प्रदर्शन करने आए परिजनों ने बताया कि साकेत चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने युवक की बाइक का चालान काट दिया। चालान की रकम देखकर उनके होश उड़ गए।
बाइक का 16000 का चालान देखकर परिजन आग बबूला हो गए और उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर अनिल मिश्रा पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। थाने में युवक की मां ने बताया कि रोहित दवा खरीदने के लिये साकेत चौराहा गया था। तभी उसकी बाइक सीज कर दी गई। पुलिस गरीबों को परेशान कर रही है।
आत्मदाह के प्रयास की खबर लगते ही एसपी सिटी विनीत भटनागर और सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह आए और इंस्पेक्टर सिविल लाइन रमेश चंद्र शर्मा से गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये। एसपी सिटी ने कहा कि उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए जिन लोगों ने इसे ऐसा करने के लिये भड़काया था। बाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया।