जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जाकिर कॉलोनी में दिन के उजाले में चोरी के सामानों का बाजार सज जाता है। इन्हें नहीं तो पुलिस टोकती है और बाजार से दिनभर खरीद फरोख्त होती रहती है। इलेक्ट्रॉनिक के तमाम उपकरण यहां मिलते हैं। पूछने पर कहते है कि सामान चोरी का नहीं है, बल्कि पुराना सामान दिल्ली से खरीदकर लाया जाता है, मगर इसका लिखित में कुछ भी नहीं है।
दिन के उजाले में सजे बाजार को जब कैमरे में कैद किया तो एकाएक हड़बड़ी मच गयी। दुकानदार यही सफाई देने लगे है कि ये चोरी का सामान नहीं है। ऐसा पूछा भी नहीं था, मगर पहले ही सफाई आरंभ कर दी। बिजली के उपकरणों में यहां तमाम उपकरण मिल रहे हैं।
कहा जाता है कि पुराने सामान को ठीक कर फिर से बेचा जाता है। जहां पर यह बाजार सजता है, वहां से करीब चार सौ मीटर की दूरी पर जाकिर कॉलोनी पुलिस चौकी हैं, मगर पुलिस भी इस बाजार को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर रही है। सामान का बिल भी नहीं दिया जाता। यहां सब कुछ दो नंबर में चलता है। सड़क किनारे हर रोज दुकान सज जाती है। लोग खरीद-फरोख्त करते है चले जाते हैं।
पुलिस भी यहां से खूब निकलती है, मगर इनसे पूछताछ नहीं की जाती है। इस तरह से चोरी के सामान की दुकान सजी रहती है। यदि दिल्ली से सामान खरीदा जाता है तो कम से कम लिखित में तो होना ही चाहिए, मगर इनके पास कुछ भी लिखित में नहीं है।
राहुल काला और मन्नू की तलाश में दबिश
चोरी के वाहन कटने के लिये बदनाम सोतीगंज के दो शातिर कबाड़ियों राहुल काला और मन्नू कबाड़ी की तलाश में पुलिस ने सोतीगंज में ताबड़तोड़ दबिशें दी, लेकिन पुलिस के हाथ दोनों शातिर नहीं लगे। करीब पांच हजार बाइकें चोरी करवाने वाले राहुल काला और मन्नू कबाड़ी की तलाश में दिल्ली पुलिस दर्जनों बार दबिशें डाल चुकी है।
खुद सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सोतीगंज पर अंकुश लगाने की बात की थी। इसके बाद ही एएसपी डा. इरज राजा ने कई थानों की फोर्स लेकर दबिश डाली थी, लेकिन दोनो शातिर वहां से भागने में सफल हो गए थे। अब फिर से सदर पुलिस ने दोनों कबाड़ियों की तलाश में दबिशें दी, लेकिन वे नहीं मिले।