जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे और बांद्रा पूर्व से विधायक जीशान सिद्दीकी ने शिवसेना उद्धव पर हमला बोला है। बताया जा रहा है कि, उनकी विधानसभा सीट से शिवसेना उद्धव की ओर से उम्मीदवार उतारे जाने के बाद जीशान ने कहा कि साथ रहना कभी भी उनकी फितरत में नहीं था।
दरअसल,जीशान ने एक्स पर जारी कर लिखा है कि, सुना है पुराने दोस्तों ने बांद्रा ईस्ट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। साथ रहना कभी उनके स्वभाव में नहीं था। सिर्फ उन्हीं से रिश्ता रखो जो तुम्हें सम्मान देते हों। अब जनता ही फैसला करेगी।
पार्टी से किया गया निलंबित
बता दें कि, पिछले विधानसभा चुनाव में बांद्रा पूर्व सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीशान सिद्दीकी ने विधायक चुने गए थे। हाल ही में विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने पर कांग्रेस ने जीशान को पार्टी से निलंबित कर दिया था। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस, शिवसेना उद्धव और एनसीपी शरद शामिल हैं।
12 अक्टूबर को हुई पिता की हत्या
12 अक्टूबर को विधायक जीशान सिद्दीकी के पिता और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। साल की शुरुआत में ही बाबा सिद्दीकी कांग्रेस छोड़कर एनसीपी अजित में शामिल हो गए थे। वही जीशान ने अपने राजनीतिक फैसले के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है।