- पिछले माह की थी डेयरी पर फायरिंग, फिर भी पुलिस पकड़ से दूर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शातिर सलमान के गुर्गों ने डेयरी संचालक से दस लाख की रंगदारी की मांग की है। इससे डेयरी संचालक व उसका परिवार दहशत में है। करीब एक माह पहले भी सलमान के गुर्गों ने डेयरी पर फायरिंग की थी, लेकिन पुलिस फायरिंग करने वालों की परछाई पर भी पांव नहीं रख सकी थी, अब दस लाख की रंगदारी मांगी है। लिसाड़ी गेट क्षेत्र के शालीमार गार्डन में सलमान गैंग के दो गुर्गों ने डेयरी पर पहुंचकर संचालक से 10 लाख की रंगदारी मांग की है।
रंगदारी न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए। आरोपियों ने पिछले माह डेयरी पर फायरिंग भी कराई थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस तीन नामजद समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच में जुट गई है। दिलशाद गार्डन निवासी वाहिद अली पुत्र इलियास ने लिसाड़ी गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद वह अपनी मां के साथ डेयरी में भैंसों को चारा डाल रहा था।
तभी दो बदमाश काले रंग की बाइक पर पहुंचे। आरोप है कि दोनों ने वाहिद से कहा कि अपनी सुरक्षा चाहता है तो 10 लाख की रंगदारी देनी होगी। साथ ही धमकी दी कि अगली बार नहीं कहेंगे और जान से मार देंगे। बदमाशों ने बताया कि उन्हें इलियास पुत्र अली मोहम्मद व सलमान गद्दी और दानिश ने भेजा है। 19 अक्तूबर को उसकी डेयरी पर गोली भी इलियास ने चलवाई थी। अब अगर पैसे न दिए तो इलियास तुझे जान से मरवाएगा।
बदमाशों की धमकी से वाहिद अली और उसके परिजन दहशत में हैं। वाहिद अली ने बताया कि इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी उसके पास है। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हाइवे पर पलटने से बची बस, बड़ा हादसा टला
दौराला: दादरी फ्लाईओवर के पास शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा होने से बच गया। हरिद्वार जा रही एक टूरिस्ट बस का अचनाक एक्सल टूट गया, जिस कारण चालक संतुलन खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर विपरित दिशा में पहुंच गई और अगले पहिए निकल गए। बस पलटने से बाल-बाल बच गई। गनीमत रही कि उस दौरान कोई बड़ा वाहन नहीं आ रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। विपरित दिशा में बस के पहुंच जाने के कारण जाम लग गया।
गुजरात के बड़ोदरा निवासी चालक सलीम पुत्र हबीब मलिक बड़ोदरा से टूरिस्ट बस में सवारी लेकर हरिद्वार जा रहा था। शनिवार देर रात दादरी फ्लाईओवर पार करते ही अचानक बस का एक्सल टूट गया, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए विपरित दिशा में पहुंच गई। हादसे के दौरान बस के आगे के दोनों पहिए निकल गए और बस हाइवे पर रुक गई। सवारियों में चीख पुकार मच गई।
गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा वाहन नहीं आ रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बस के बीच हाइवे पर रुक जाने के कारण हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेते हुए बस को हाइवे से हटवाया और यातायात सुचारू कराया। थाना पुलिस का कहना है कि बस बड़ोदरा गुजरात से हरिद्वार जा रही थी। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
हाइवे पर बंद पड़े शौचालय होंगे चालू
मोदीपुरम: एनएच-58 पर बंद पड़े शौचालय जल्द चालू होंगे। एनएचएआई की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी और यह अभियान शुरू होगा। एनएचएआई के प्रोजेकटर डायरेक्टर संतोष वाजपेई ने जनवाणी से बातचीत के दौरान कहा कि हाइवे पर बने शौचालयों को चालू कर दिया गया था, लेकिन बीच में वह बंद हो गए थे। फिर से इन शौचालयों को शुुरू किया जाएगा। जिटौली में एनएचएआई की खसरा संख्या-293 पर हो रहे कब्जे को भी हटाया जाएगा। क्योंकि यह कब्जा अवैध रूप से जो जमीनों पर किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि हाइवे पर यात्रियों के लिए सुविधा मुहैय्या कराना उनकी प्रथम प्राथमिकता है। इसलिए जल्द ही अभियान चालू होगा।