जनवाणी संवाददाता |
नकुड: नगर के होनहार युवा हर्ष मित्तल ने भारतीय इंजिनियरिगं सेवा परीक्षा में दसंवी रैंक हासिल कर नकुड का नाम रोशन किया है।
हर्ष र्मित्तल के पिता उमेश मिततल जनक बाजार में मेडिकल स्टोर चलाते है।
शुरू से मेधावी छात्र रहे हर्ष मित्तल ने बीटेक गाजियाबाद के काईट इंस्टिटयूट से की थी। हर्ष का कहना है कि आईईएस बनाना उसका सपना रहा है । परीक्षा देने के बाद उसे पूरी उम्मीद थी की वह परीक्षा पास कर लेगा। हर्ष के पिता उमेश मित्तल व मां अचर्ना मित्तल ने भी हर्ष की सफलता पर बेहद खुश है।
हर्ष मित्तल की सफलता पर ताउ मुकेश मित्तल कांग्रेस नेता चंद्रशेखर मित्तल ,भाजपा नेता शिवकुमार गुप्ता ,पालिकाध्यक्ष शाहनवाज खान , मंडल अध्यक्ष राकेश वर्मा, उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंघल, व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष मनोज गोयल,व व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर महामंत्री पंकज जैन,भाजपा नेता पवन सिंह राठौर, हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष आलोक जैन ,सोहित मित्तल, विपुल सिंघल आदि ने बधाई दी है।