Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

मुजफ्फरनगर से बरामद हुई 1300 करोड़ रूपये कीमत की हीरोइन

  • नशे के तस्करों ने रखी थी छिपाकर, एनसीबी व गुजरात एटीएस ने की बरामदगी
  • नशे के कारोबार से दीवार छाप पेन्टर बन गया था कुछ ही समय में करोड़पति

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: अपराध के लिए चर्चाओं में रहने वाला मुजफ्फरनगर से गुजरात एटीएस व एनसीबी ने छापेमारी करते हुए एक मकान में रखी 210 किलोग्राम हीरोईन (कीमत लगभग 1300 करोड़ रूपये) बरामद की है। पुलिस ने छापेमारी की यह कार्रवाई दिल्ली के शाहिन बाग में पकड़े गये युवक की निशानदेही पर की है। गुजरात एटीएस व एनसीसी ने मुजफ्फरनगर से एक युवक को हिरासत में भी लिया है, जिससे पूछताछ की जायेगी।

गौरतलब है कि तीन दिन पहले तीन दिन पहले एनसीबी की टीम ने दिल्ली के शाहीन बाग में छापा मारकर 97 किलो अफगानी ड्रग्स बरामद करते हुए 30 लाख की नगदी भी बरामद की थी और एक कैराना ( शामली ) के अहमद और दो अफगानी नागरिको को गिरफ्तार किया था।

अहमद से पूछताछ करने पर मुजफ्फरनगर के हैदर के नाम का खुलासा हुआ था। हैदर के नाम का खुलासा होने के बाद एनसीबी द्वारा हैदर को हिरासत में ले लिया गया था। एनसीबी और गुजरात की एटीएस ने हैदर से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में हैदर ने अपने मुजफ्फरनगर वाले घर में ड्रग्स रखे होने का कबूलनामा किया। इस पर टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किदवईनगर वाले घर पर छापा मारकर करीब 1300 करोड़ की हेरोइन बरामद की है।

वॉल पेन्टर से करोड़पति बन गया हैदर

ड्रग्स तस्करी में मुजफ्फरनगर के जिस युवक हैदर का नाम सुर्खियों में आया है, वह एक मामूली वॉल पेन्टर हुआ करता था, जिसने अपराध की दुनिया में कदम रखा, तो करोड़ों रूपये कमा ड़ाले। बताया जा रहा है कि करीब 30 साल पहले हैदर उर्फ चुन्नू दीवार छाप पेंटर था। 20 साल पहले हैदर दिल्ली चला गया था, ये दिल्ली में चोरी के मामले में जेल गया था, इसके बाद हैदर शाहीन बाग में रहने लगा था।

बस यही से इसकी जिंदगी में बदलाव आया और ये कुछ ही सालो में करोड़पति बन गया। इसके बाद हैदर ने मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के जेनबिया स्कूल किदवईनगर में अपना एक आलिशान मकान बनाया, इससे पहले इसका खजूर वाली गली में एक टूटा-फूटा से छोटा सा घर हुआ करता था। बताया गया है कि गुजरात के समुंद्री तट पर भी एटीएस ने हेरोइन की बहुत बड़ी खेप पकड़ी थी, उसमें भी हैदर का नाम आया है।

पडौसी के घर में रखी गई थी ड्रग्स

गुजरात पुलिस व एनसीबी द्वारा हैदर को साथ लेकर जब उसके घर पर छापेमारी की, तो उसे वहां ड्रग्स नहीं मिली, जिस पर एटीएस ने हैदर से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसके द्वारा ड्रग्स पडौसी के घर रखवाई हुई है। पुलिस हैदर को साथ लेकर पडौसी के घर पहुंची और उनके मकान के उपरी हिस्से में रखी लगभग 1300 करोड़ रूपये की हीरोइन बरामद कर ली।

क्या कहते हैं पडौसी

मुजफ्फरनगर के किदवईनगर स्थित जिस मकान से हीरोइन बरामद की गयी, उनका कहना है कि हैदर उर्फ चुन्नू की मां उनके घर आई थी और उसने बताया था कि उनका मकान बन रहा है, जिसके चलते कुछ सामान कुछ दिन के लिए रखना है। पडौसी होने के नाते उन्होंने यह सामान रखने की इजाजत दी थी, उन्हें नहीं पता था कि जो कट्टे सामान के उनके यहां पर रखे गये हैं, उनमें हीरोइन है। रात में जब चुन्नू को साथ लेकर पुलिस उनके घर पहुंची, तो पुलिस ने उनसे कहा कि आपके यहां जो सामान चुन्नू का रखा है, उसे लेना है। पुलिस सामान लेकर चली गयी।

शहर कोतवाली पुलिस को नहीं लगी भनक

अंर्तराष्ट्रीय तस्करों के तार मुजफ्फरनगर से जुड़े हुए थे और शहर कोतवाली पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। गुजरात एटीएस एनसीबी मुजफ्फरनगर पहुंची और यहां पर छापेमारी कर 210 किलो हीरोइन बरामद की और उसे अपने साथ ले गयी। बताया जाता है कि जब गुजरात एटीएस छापेमारी कर रही थी, उस समय स्थानीय पुलिस को कानों कान भी खबर नहीं लग सकी। बताया जाता है कि टीम हैदर के एक साथी इमरान को भी अपने साथ ले गयी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत

जनवाणी संवाददातासहारनपुर: दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन...

Boondi Prasad Recipe: बूंदी से करें हनुमान जी को प्रसन्न, बड़े मंगल पर घर में ऐसे बनाएं भोग

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल आज, जानें इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर विकास की नयी इबारत लिख रहा है: महापौर

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: महापौर डॉ. अजय कुमार व नगर...
spot_imgspot_img