- Advertisement -
-
विवेक हॉस्प्टिल में शिशु मंदिर जाटान में लगाया कैंप
जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: सरस्वती शिशु मंदिर जाटान में विवेक मल्टीस्पेशलिटी हस्पिटल एंड वैलनेस सेंटर बिजनौर द्वारा में एक निशुल्क परामर्श कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 150 मरीजों को विभिन्न बीमारियों का परामर्श निशुल्क दिया गया तथा आंखों की नि:शुल्क जांच की गई।
निशुल्क परामर्श कैंप में आए सभी मरीजों को बीपी शुगर और दवाइयां नि:शुल्क दी गई। कैंप में विवेक हस्पिटल से डा. प्रतीक टंडन(हृदय एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ) ने निशुल्क परामर्श दिया तथा आंखों के लिए नैनिका ने मरीजों को निशुल्क जांच उपलब्ध कराई।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
- Advertisement -