Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutव्यापारी की दुकान से 16 लाख की चोरी

व्यापारी की दुकान से 16 लाख की चोरी

- Advertisement -
  • मकान निर्माण और कारोबार का था पैसा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने मंडी व्यापारी की दुकान में घुसकर तिजोरी व अलमारी का ताला तोड़कर 16 लाख की रकम उड़ाई। दुकान की छत का टीन काटकर अंदर घुसे चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। सुबह व्यापारी के दुकान पर पहुंचने के बाद चोरी का पता चला। सूचना पर थाना पुलिस व सीओ ब्रह्मपुरी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।

नवीन मंडी समिति के समक्ष थोक विक्रेता परमात्मा शरण की चीनी व तेल की दुकान है। रोज की भांति शनिवार सुबह आठ बजे सुमित रस्तोगी दुकान पर पहुंचे। जहां अलमारी व तिजोरी का ताला टूटा हुआ और उसमें रखी करीब 16 लाख रुपये की नकदी गायब थी। जिसको देखकर उसके होश फाख्ता हो गए। जिसकी सूचना सुमित ने पिता परमात्मा शरण व थाना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची थाना पुलिस व ब्रह्मपुरी सहित फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच की। व्यापारी ने थाना पुलिस को बदमाशों के खिलाफ शिकायत दी है। परमात्मा शरण ने बताया कि छत का टीन काटकर चोरों ने तिजोरी व अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखें 16 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली।

04 25

उन्होंने बताया कि बी-45 सरस्वती लोक में उनका मकान निर्माण चल रहा है जिसके चलते उन्होंने दुकान में कैश रखा हुआ था। वहीं, दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद अवस्था में पड़े हैं और आसपास में 20 सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हैं। मौके पर पहुंची थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच की।

सऊदी अरब भेजने वाला एजेंट पुलिस की हिरासत में

मेरठ: उमराह कराने के लिए सऊदी अरब भेजने वाले एजेन्ट को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुटी है। खरखौदा थाना क्षेत्र ग्राम अलीपुर निवासी अजीम और उनकी मां नरगिस 14 सितम्बर को उमराह करने के लिए सऊदी अरब गये थे।

सोलह सितम्बर को अजीम ने सऊदी से अपने भाई वसीम को फोन करके बताया था कि जिस एजेन्ट ने हमें सऊदी अरब भेजा है। उसने सुविधा के नाम एक लाख सत्तर हजार रुपये ठग लिये हैं। उसने सऊदी भेजने से पहले हमें यह भरोसा दिलाया था कि आपके पैकेज में होटल में रहने की सुविधा, खाने पीने और आवागमन सुविधा उपलब्ध होगी। लेकिन सऊदी में जाते ही उन्हें होटल नहीं दिलाया गया।

रात दिन में फुटपाथ पर सोकर समय व्यतीत हो रहा है। उनसे एजेन्ट ने हर तरह की सुविधा दिलाने की बात कही थी, लेकिन यहां ऐसा नहीं मिला। उनके साथ एजेन्ट ने धोखा किया है। अजीम के भाई वसीम ने एजेन्ट सोनू मलिक और अब्दुल समद के खिलाफ एसएसपी के यहां धोखा करने की शिकायत की थी।

शनिवार को एजेन्ट अब्दुल समद के भतीजे ने धोखे से सोनू मलिक को दौराला क्षेत्र में बुलाया और थाना पुलिस से पकड़वा दिया। पुलिस एजेन्ट से पूछताछ करने में जुटी है। इंस्पेक्टर दौराला का कहना है कि मैं अभी देखता हंू। शायद सकौती चौकी का मामला हो।

परिवार सोता रहा, चोर उड़ा ले गए हजारों की नकदी

मेरठ: लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के लखीपुरा में एक परिवार गहरी नींद सोता रहा और चोर एक मोबाइल फोन और हजारों रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लखीपुरा में शनिवार को घर के सभी सदस्य सोते रहे और बदमाशों ने हजारों रुपये की नकदी व मोबाइल फोन चोरी कर लिया। सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने घटना की जानकारी दी, जांच पड़ताल शुरू कर दी।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखीपुरा का रहने वाला फुरकान ने बताया देर रात छत से घुसे बदमाशों ने घर में रखे पांच हजार रुपये व एक मोबाइल फोन चोरी कर चोर हुए फरार चोरी की जानकारी होने पर फुरकान के पैरों तले जमीन निकल गई। इसके बाद पीड़ित ने चोरी की सूचना 112 नंबर कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पीड़ित ने थाने पर बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments