Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerut2.50 लाख समाए गड्ढों में

2.50 लाख समाए गड्ढों में

- Advertisement -
  • फिर भी सड़क के गड्ढे जस के तस

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नगर निगम द्वारा बरसात से पूर्व नगर निगम के द्वारा सड़क में बने गड्ढों को भरने के लिए टेंडर छोड़ा गया। जिसमें निगम ने रेलवे रोड से मंदिर तिराहा तक सड़क में बने गड्ढों को भरने के लिए करीब ढाई लाख रुपये खर्च किए, लेकिन एक दो बरसात के बाद वह गड्ढे फिर से बन गए। बरसात के पानी से मिट्टी गड्ढों से बह गई और डाली गई पथरी भी उखड़ गई।

जिसमें निगम के द्वारा ढाई लाख रुपये खर्च करने के एक महीना बाद फिर से वही हालात जस के तस बन गए कुछ लोगों ने बताया कि ठेकेदार ने सड़क में बने गड्ढों को भरने के नाम पर खानापूर्ति की थी, यदि वह अच्छे से गड्ढों में मिट्टी-पत्थर आदि डलवाता तो इस तरह को हालत धरातल पर दिखाई न देते। निगम का इस तरह से खजाना खाली किया जा रहा है। धरातल पर हालात जस के तस दिखाई दे रहे हैं।

08 2

निगम के अधिकारी इस तरह के मामलो में जांच कर कोई कार्रवाई संबंधित ठेकेदार के खिलाफ करते दिखाई नहीं देते हैं। तभी तो आए दिन निगम में एक से बढ़कर एक इस तरह के खुलासे हो रहे हैं। जिसमें वार्ड-2 में सड़क धरातल पर बनी नहीं, निगम के निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सड़क को गड्ढा मुक्त करने की बात कहते हुए शिकायत का निस्तारण मुख्यमंत्री पोर्टल पर दिखा दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments