01– हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव का निधन। हर कोई नम आंखों से दे रहा श्रद्धांजलि।
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने आज अपने प्राण त्याग दिए। राजू के मौत की खबर मिलते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई नम आंखों से राजू को श्रद्धांजलि दे रहा है।
02– सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत। बोले- पार्टी ने अध्यक्ष बनाना चाहा तो मना नहीं कर पाऊंगा।
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। बुधवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे। माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद की दौड़ में उनका नाम सबसे आगे है। उन्होंने खुद मीडिया से चर्चा में माना है कि वे राहुल गांधी को मनाने की कोशिश करेंगे, लेकिन वे नहीं माने तो पार्टी चाहेगी तो वे अध्यक्ष बनने से इनकार नहीं कर सकेंगे।
03– पुतिन ने रूस में सैन्य लामबंदी का दिया आदेश। तीन लाख रिजर्व सैनिकों को बुलाया।
यूूक्रेन जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज देश में सैन्य लामबंदी का आदेश दे दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिमी देश रूस को तबाह व कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं। लेकिन हम वतन का भविष्य सुरक्षित करने के लिए यह कदम उठा रहे हैं।
04– जेलर को धमकाने के मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार। दो साल के कारावास की कोर्ट ने सुनाई सजा।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाने के एक आपराधिक मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को दोष सिद्ध करार दिया है। कोर्ट ने मुख़्तार को दो साल कारावास की सजा सुनाई है।
05– मुंबई में नशा तस्करों पर सबसे बड़ा वार। न्हावा शेवा पोर्ट से 1725 करोड़ की ‘हेरोइन’ जब्त की।
मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट से हेरोइन की सबसे बड़ी खेप बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 22 टन के एक कंटेनर जब्त की है जिसमें भारी मात्रा में हेरोइन भरकर लाई जा रही थी। जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,725 करोड़ रुपये है।
06– शिवाजी पार्क में दशहरा रैली पर अड़े उद्धव ठाकरे। बॉम्बे हाईकोर्ट से लगाई गुहार।
मुंबई में हर साल होने वाली शिवसेना की दशहरा रैली को लेकर इस बार उद्वव ठाकरे के बागी नेता व महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बीच ठन गई है। ठाकरे इस साल भी मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने की इजाजत को लेकर अड़े हुए हैं। शिवाजी पार्क में रैली की इजाजत को लेकर उद्धव बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गए हैं।
07– टेपिंग केस में नीरा राडिया को मिली क्लीन चिट। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी।
सीबीआई ने कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया को टेपिंग मामले में क्लीन चिट दे दी है। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि पूर्व कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया के खिलाफ उनके राजनेताओं, वकीलों, पत्रकारों और उद्योगपतियों के बीच हुई बातचीत की टेप की सामग्री की जांच में उसे कोई आपत्तिजनक बात नहीं मिली है।
08– यूपी विधानमंडल सत्र का आज तीसरा दिन। आजम खां के खिलाफ दर्ज मुकदमों का विरोध, वेल में आए सपाई, की नारेबाजी।
यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र के तीसरे दिन सपा नेता आजम खां के खिलाफ दर्ज मुकदमों के मामले को लेकर सपा नेता विधान परिषद के वेल में आ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सपाइयों का कहना था कि भाजपा आजम खां का उत्पीड़न कर रही है।
09– राजधानी दिल्ली में डिवाइडर पर सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला। हादसे में हुई चार लोगों की मौत।
राजधानी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में एक ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है।
10– देहरादून में कैबिनेट विस्तार की चर्चा से सियासत तेज़। गृहमंत्री अमित शाह को फीड बैक दे सकते हैं सीएम धामी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नई दिल्ली पहुंचने के साथ ही राजधानी देहरादून की सियासत गरमा उठी। सीएम के पार्टी मुख्यालय में पहुंचने के साथ ही दून में कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया। हालांकि मुख्यमंत्री कैबिनेट विस्तार के प्रश्न को टाल गए।
11– कार्रवाई न होने से नाराज व्यक्ति मोबाइल टॉवर पर चढ़ा। सहारनपुर में तीन घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा।
सहारनपुर में बुधवार को रामपुर मनिहारान थानाक्षेत्र में एक युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़कर खूब हंगामा किया। युवक पारिवारिक झगड़े में पुलिस द्वारा पिता व भाई पर कारवाई न करने से नाराज होकर नशे की हालत में मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और करीब तीन घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। एसडीएम व पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे समझा बुझाकर टावर से नीचे उतारा।
12– बचाओ! बचाओ..चीखते रहे लड़के, थप्पड़-लात-घूंसे बरसाती रही भीड़। बच्चा चोरी के शक में युवकों से भीड़ ने की मारपीट।
बागपत जिले में बच्चा चोरी के शक में मंगलवार शाम को बवाल हो गया। यहां शौकत मार्केट में कार सवार दिल्ली के युवकों को भीड़ ने घेर लिया और युवकों की कार में तोड़फोड़ कर दी। चारों युवक भीड़ के बीच बचाओ बचाओ चिल्लाते रहे लेकिन किसी ने एक न सुनी। बताया गया कि लग्जरी कार में सवार युवकों को लेकर बाजार में किसी ने बच्चा चोर होने का शोर मचा दिया।
13– 27 साल से ले रहा था वेतन, अब उजागर हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा। फैज-ए-आम कॉलेज में करता था नौकरी।
मेरठ में फैज-ए-आम इंटर कॉलेज में 27 वर्ष दो महीने से तैनात सहायक अध्यापक तैयब अली की बीएड की डिग्री और मार्कशीट फर्जी निकली। एसआईटी की रिपोर्ट के बाद तैयब को बर्खास्त कर दिया गया है। तैयब ने वेतन के रूप में कॉलेज से करीब एक करोड़ रुपये लिए हैं।
14– रतन टाटा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बड़ी जिम्मेदारी। बनाए गए पीएम केयर फण्ड के ट्रस्टी।
दिग्गज भारतीय उद्योगपति और टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें पीएम केयर फंड का नया ट्रस्टी नियुक्त किया गया है। टाटा के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस केटी थॉमस और लोकसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर करिया मुंडा को पीएम केयर्स फंड का ट्रस्टी बनाया गया है।
15– पाकिस्तानी मौलाना के सुझाव पर भड़का तालिबान। बोला- जिन्ना का नाम बदलना चाहिए क्योंकि वह एक शराबी थे।
पाकिस्तान के एक मौलाना ने अफगान क्रिकेट टीम के कप्तान नबी को नाम बदलने का सुझाव दिया। मौलाना के सुझाव पर आगबबूला हुए तालिबान अधिकारी मुबीन खान ने पलटवार करते हुए कहा कि आपको जिन्ना का नाम बदलना चाहिए क्योंकि वह एक शराबी थे जो नशे में रहते थे।
16– मर्यादा पुरुषोत्तम राम की लीला के मंचन में तार-तार हो रही मर्यादा। बिजनौर जिले पुलिस-प्रशासन ने भी सिले अपने होंठ।
बिजनौर में रामलीला मंचन के दौरान जमकर मर्यादा तोड़ी जा रही है। सोशल मीडिया पर रामलीला मंचन की कुछ ऐसी वीडियो इन दिनों वायरल हो रही हैं जो शर्मसार कर रही हैं। इन दिनों विभिन्न स्थानों पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है। बिजनौर के हल्दौर में रामलीला के मंचन के दौरान आयोजकों ने सारी सीमाएं लांघ दीं।
17– कुल्लू में राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप शुरू। 10 राज्यों 250 खिलाड़ी ले रहे भाग।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के पिरड़ी में 8वीं राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप का आगाज हो गया है। प्रतियोगिता पुरुष और महिला दोनों वर्गों में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने हरीझंडी दिखाकर किया। राफ्टिंग चैंपियनशिप में देश के 10 राज्यों की 25 टीमों के करीब 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
18– आज जम्मू की टाडा कोर्ट में पेश हुईं रूबिया सईद। 20 अक्तूबर को यासीन मलिक से होगी जिरह।
बहुचर्चित अपहरण मामले में दिंवगत पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद बुधवार को जम्मू के टाडा कोर्ट में पेश हुईं। कोर्ट ने रुबिया को 1989 में उनके अपहरण से संबंधित मामले के संबंध में जिरह के लिए पेश होने के लिए कहा था। यासीन मलिक को 20 अक्तूबर को दोबारा जिरह के लिए बुलाया जाएगा।
19– मेजर जनरल मनोज तिवारी ने युवाओं का बढ़ाया हौसला। मुज़फ्फरनगर में दूसरे दिन दौड़े आठ हजार युवा।
मुजफ्फरनगर में चल रही अग्निवीर भर्ती परीक्षा में दूसरे दिन हापुड़ के युवाओं ने दमखम दिखाया। अग्निवीर भर्ती रैली में हापुड़, धौलाना और गढ़मुक्तेश्वर के युवाओं ने दौड़ लगाई। भर्ती के दूसरे दिन लखनऊ से आए जोनल भर्ती ऑफिसर मेजर जनरल मनोज तिवारी ने अभ्यर्थियों से बातचीत कर हौसला बढ़ाया।
20– फेड रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका। गिरकर बंद हुए भारतीय शेयर बाजार।
दो दिनों की शानदार तेजी और फेडरल रिजर्व की बैठक के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजार में बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में गिरावट देखी गई। निवेशकों के मुनाफावसूली के चलते भारतीय गिरावट के साथ बंद हुआ है।