Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

बीएसए कार्यालय में इतना काम 21 बाबुओं को करना पड़ा नियुक्त

  • बीएसए कार्यालय में तैनात बाबुओं की संख्या खोल रही यहां के हालातों की पोल
  • जिन कर्मचारियों की नियुक्ति एबीएसए कार्यालयों में होनी चाहिए थी, वह जमे हैं बीएसए में

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शिक्षा जैसे सम्मानित पेशे से जुड़ा जिले का महत्वपूर्ण जिला बेसिक अधिकरी कार्र्यालय इन दिनों काफी चर्चाओं में है। यहां हर समय कोई न कोई ऐसा काम होता रहता है जो सुर्खियां बन जाता है। यहां पर नियमों को ताक पर रखते हुए शिक्षको का अटैचमैंट हो या बाबुओं की तैनाती, सभी में कहीं न कहीं धांधलेबाजी होती रही है। अब यह कार्यालय अपने भीतर समाए 21 बाबुओं को लेकर चर्चाओं में है।

बीएसए कार्यालय में इस समय 21 बाबुओं की नियुक्ति है जिनमे से पांच बाबू राजकीय व 16 बाबू परिषदीय है। परिषदीय बाबुओं की नियुक्तियां एबीएसए कार्यालयों स्तर पर हुई है, लेकिन मठाधीश बाबू की कृपा से यह इस समय बीएसए कार्यालय में ही जमे हुए हैं। 23 जून 2021 को अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश रेणुका कुमार ने एक आदेश पारित किया था जिसमे कहा गया है कि सभी राजकीय व परिषदीय लिपिको को ब्लॉक संसाधन केन्द्र बीआरसी में उपस्थित रहते हुए कार्य करना है।

सरकार द्वारा आॅपरेशन कायाकल्प मिशन, प्रेरणा, शारदा, समर्थ, दीक्षा व मध्यान भोजन योजनाएं चलाई जा रही है जिनको अमली जामा पहनानें के लिए ब्लॉक स्तर पर काम होना है। साथ ही ब्लॉक संसाधन केन्द्रों को ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट के रूप में विकसित करना है। ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर केवल खण्ड शिक्षा अधिकारी के अतिरिक्त किसी भी पद पर कोई स्थाई कर्मिक की तैनाती नहीं होने के कारण चलाई जा रही योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण संचालन नहीं हो पा रहा है।

जिसके लिए बाबुओं को तत्काल ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर उपस्थित रहते हुए कार्य कराया जाए, लेकिन इस आदेश को बीएसए कार्यालय में रखी रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया है। आठ माह से भी अधिक का समय बीत जानें के बाद भी सभी बाबू बीएसए कार्यालय में ही जमे हुए हैं। अब दूसरा पहलू यह है कि इन बाबुओं की जगह पर मेरठ की सभी 13 बीआरसीयों में संविदाकर्मियों की जगह अध्यापकों को अटैच किया गया है। यह अध्यापक काम तो कंप्यूटर आॅपरेटर व बाबुओं का कर रहे हैं।

जबकि वेतन सहायक अध्यापकों का पा रहे हैं। ऐसे में शिक्षा की आस में स्कूल आनें वाले छात्रों को भी शिक्षकों के स्कूल नहीं आने पर शिक्षा से महरूम रहना पड़ रहा है। सवाल यह है कि बीएसए कार्यालय से परिषदीय बाबुओं को ब्लॉकों पर क्यों नहीं भेजा जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके पीछे भी मठाधीश बाबू का ही खेल है। यह बाबू अधिकारियों का इस कदर चहेता है कि बिना इसकी सलाह लिए विभाग में कोई काम नहीं होता है। इस बाबू ने जनवाणी संवाददाता को भी अपने प्रभाव में लेने का प्रयास किया लेकिन खुद ही अपनी बातों में फंस गया।

विद्यालय बना अखाड़ा, दो शिक्षिकाएं निलंबित, पक्ष में आए शिक्षक

स्कूल को शिक्षा का मंदिर भी कहा जाता है, यहां पर कोमल मन वाले छोटे बच्चे शिक्षा व अच्छे संस्कार प्राप्त करने आते हैं, लेकिन एक स्कूल में पढ़ाई के दौरान उस समय अफरातफरी मच गई जब दो शिक्षिकाएं आपस में ही भिड़ गई और गाली-गलौज के साथ हाथापाई पर उतारू हो गई। बीएसए द्वारा दोनो शिक्षिकाओं को निलंबित किया गया है।
घटना उप्रवि गगोल की है जहां दो दिन पहले शिक्षिकाओं में वीडियो बनाने को लेकर विवाद हो गया था। गुरुवार को शिकायत मिलने के बाद बीआरसी द्वारा बीएसए कार्यालय में मामला पहुंचा जहां से जांच टीम ने शुक्रवार को स्कूल पहुंंचकर सच्चाई जानी।

जिसमें सामने आया कि यहां सुबह से ही दो शिक्षिकाएं एक-दूसरे से किसी बात पर बहस कर रही थी। इस बीच एक शिक्षक दूसरी शिक्षिका की वीडियो बनाने लगी जिसके बाद मामला बढ़ गया। वीडियो बनाने से रोकने को लेकर दोनो शिक्षिकाएं आपस में भिड़ गई और बच्चों के सामने ही एक-दूसरे को अपशब्द बोलने लगी। मामला बढ़ता गया और बात हाथापाई तक जा पहुंची।

एक शिक्षिका ने दूसरी शिक्षिका को बच्चों के सामने ही तमाचे जड़ दिये। जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया और विभाग के उच्चाधिकारियों तक बात जा पहुंची। शुक्रवार को बीएसए ने दोनो शिक्षिकाओं चंचल शर्मा व मधुबाला के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की, बताते चले कि चंचल शर्मा इससे पहले भी फफंूडा प्रकरण में निलंबित की जा चुकी है।

दूसरी शिक्षिका मधुबाला को रार्धना सरधना जांच होने तक व चंचल को परिक्षितगढ़ क्षेत्र में भेजा गया है। मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षकों का एक दल बीएसए कार्यालय पहुंच गया और दोनों शिक्षको का पक्ष लेते हुए कार्रवाई से रोकने का दबाव बनाया गया, लेकिन बीएसए ने इस मामले को बेहद गंभीर मानते हुए आदर्श शिक्षा आचरण नियमावली का उलंघन व अध्यापक की गरिमा के खिलाफ आचरण करने का आरोपी पाया है जिसके बाद दोनो शिक्षिकाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गोल्डेन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भारत के भाला फेंक खिलाड़ी...

प्रयागराज महाकुंभ: पंडालों में लगी आग, कोई हताहत नहीं, सीएम योगी पहुंचे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र...
spot_imgspot_img