Friday, January 24, 2025
- Advertisement -

जानलेवा हेपेटाइटिस बी के 250 मरीज

  • एक बार हेपेटाइटिस बी से ग्रस्त होने के बाद पूरी जिंदगी लेनी होती है दवा
  • लीवर पर करता है प्रहार, जिला अस्पताल में मरीजों का चल रहा इलाज

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शरीर में प्रतिरोधक क्षमता कम होने पर कई तरह की बीमारियां इंसान को जकड़ लेती है इनमें कई ऐसी बीमारियां भी है जिनसे ग्रस्त होने के बाद मरीज का इलाज पूरी जिंदगी चलता है। ऐसी ही बीमारी है हेपेटाइटिस बी (काला पीलिया) जिसके वायरस ने एक बार शरीर में प्रवेश कर लिया तो उसका इलाज पूरी जिदगी चलता हैं।

इस दौरान मरीज का समय समय पर टेस्ट कराया जाता है और उसी के मुताबिक उसे दवाइयां दी जाती हैं। जिले में इस समय कुल 250 मरीज है जो इस बीमारी से ग्रस्त है और इनकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हैं।

एचआईवी के बाद दूसरी गंभीर बीमारी

हेपेटाइटिस बी एक गंभीर बीमारी है जो इंसान के लीवर को खत्म करती हैं। इसे एचआईवी के बाद दूसरी सबसे खतरनाक बीमारी की श्रेणी में रखा गया है। एक बार इसका वायरस शरीर में प्रवेश कर जाए तो वह नष्ट नहीं होता। इसकी चपेट में आने वाला मरीज लगातार कमजोर होता जाता है और अंत में उसकी मौत होना तय है।

जिला अस्पताल में सप्ताह के दो दिन हेपेटाइटिस बी के मरीजों के लिए ओपीडी मंगलवार व गुरुवार को होती है। इसके साथ ही जिला अस्पताल में हेपेटाइटिस बी के मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर 7455042264 जारी किया गया है जिसपर मरीज चौबीसों घंटे सातों दिन बीमारी को लेकर सलाह ले सकता है। प्यारेलाल जिला अस्पताल में इस समय 250 मरीजों का इलाज चल रहा है जो हेपेटाइटिस से ग्रस्त हैं।

जिला अस्पताल के डाटा मेनेजर अब्बास ने जानकारी दी छह माह पहले इस बीमारी का कोई मरीज नहीं था, लेकिन पिछले छह माह में ही अबतक 250 मरीजों में हेपेटाइटिस बी का वायरस पाया गया है। जो बेहद चिंताजनक हैं। इस बीमारी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिसको लेकर केन्द्र सरकार भी लगातार सावधानियां बरतने के लिए गाइडलाइन जारी कर रही है।

जिला अस्पताल में मुफ्त जांच की सुविधा

जिला अस्पताल में हेपेटाइटिस बी की जांच मुफ्त कराने की सुविधा है। जबकि बाहर निजी लैबों पर इसकी जांच के लिए चार से पांच हजार रुपये लिये जाते हैं। इसका इलाज भी जिला अस्पताल में बिल्कुल मुफ्त है। जबकि बाहर से इसकी दवा खरीदनें का खर्च करीब 40 हजार रुपये हर महीने का आता हैं।

ऐसे होता है हेपेटाइटिस बी

जिला अस्पताल में हेपेटाइटिस विभाग के नोडल अधिकारी डा. अंकित कुमार का कहना है हेपेटाइटिस बी व सी एक वायरस से होने वाली बीमारी है जो इंसान को अंदर से खोखला कर देती है। इन दोनों बीमारियों के मरीजों में वायरस शरीर में प्रवेश करने के कई जरिए है।

असुरक्षित यौन संबध बनाना, इंफेक्टिड सिरिंज का प्रयोग, इंफेक्टिड खून चढ़ने से, डायलिसिस वाले मरीजों को, किसी दूसरे का टूथब्रश प्रयोग करने से, दांतों के झोलाछाप डाक्टरों के औजारों से, कान साफ करने वाले लोगों से, पेट में पल रहे बच्चे को उसकी मां से भी यह रोग होने का खतरा बना रहता हैं।

इसकी जांच होने के बाद जो रिपोर्ट आती है उसके मुताबिक ही मरीज का इलाज किया जाता है। हर मरीज के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता अलग होती हैं। प्रत्येक मरीज को दवा दी जाए यह जरूरी नहीं है, लेकिन यह निर्भर करता है मरीज की इम्यूनिटी पर। जिन मरीजों में हेपेटाइटिस बी है उनकी समय समय पर जांच कराई जाती है।

लेकिन जिन मरीजों की दवा बंद करने की नौबत आती है ऐसे मरीजों की संख्या महज एक या दो प्रतिशत ही होती हैं। इस बीमारी की वैक्सीन उपलब्ध है, यदि वह ली जाए तो इससे आसानी से बचा जा सकता है, लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी है। जिस वजह से यह बीमारी फैल रही है।

जिले में फैल रहा है डेंगू, निजी अस्पतालों में मरीजों की भरमार

मेरठ: जिले में संचारी रोगों के साथ डेंगू ने भी पैर पसारने शुरू कर दिये है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से रिहायशी इलाकों में डेंगू का लार्वा पनप रहा है जिसको लेकर कोई मॉनेटरिंग नहीं की जा रही है। शहर के विभिन्न इलाकों भुमिया का पुल, भगवत पुरा, ब्रह्मपुरी, माधवपुरम, शताब्दी नगर, परतापुर, प्रहलाद नगर, जाकिर कॉलोनी, चमड़ा पैंठ आदि घनी आबादी वाले इलाकों में डेंगू के मरीजों की भरमार है।

बीमार लोग गली मोहल्लों में निजी डाक्टरों के यहां अपना इलाज करा रहें है। जबकि सरकारी अस्पतलों में मरीज इलाज के लिए नहीं पहुंच रहें है। जिला अस्पताल में ही डेंगू का एक भी मरीज भर्ती नहीं है जबकि बुखार से ग्रस्त चार मरीज भर्ती है जिनका इलाज चल रहा हैं। यही हालात मेडिकल कॉलेज के भी है, यहां पर भी डेंगू का एक भी मरीज भर्ती नहीं है। गौर करने वाली बात यह है कि डेंगू से ग्रस्त मरीज सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं मिलने से वहां जाने से बच रहे है

जबकि निजी डाक्टरों के यहां डेंगू के मरीजों की भरमार है। डेंगू फैलने की मुख्य वजह नालियों व गंदगी वाली जगहों पर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव न होना है। नगर निगम द्वारा दवा का छिड़काव नहीं कराए जाने से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं जगह जगह फैले कूड़े की वजह से भी मच्छर पनप रहें है जो डेंगू व बुखार को न्यौता दे रहें हैं।

इसी तरह के हालात देहात के इलाकों में भी है, किला रोड स्थित मानपुर गांव में बड़ी संख्या में बुखार के मरीज है। जिन इलाकों में आबादी ज्यादा हैं सबसे अधिक मरीज वहीं पर मिल रहे है। स्वास्थ्य विभाग को इन इलाकों में कैंप लगाकर मरीजों की जांच करने की जरूरत है जिससे समय रहते मरीजों को सही इलाज मिल सके।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nia Sharma: निया ने थाईलैंड से आग वाला स्टंट करते हुए वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: सुंगरपुर बेहड़ा गांव में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जनवाणी संवाददाता | नांगल सोती: बुधवार की रात नांगल थाना...

आलू का पिछेती झुलसा रोग

लेट ब्लाइट एक ऐसी बीमारी है जो आलू, टमाटर...
spot_imgspot_img