नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के चर्चित कपल में से एक है। इन दिनों वह बेटी के साथ एंजॉय कर रहे हैं। दीपिका और रणवीर ने 8 सितंबर 2024 को बेबी गर्ल का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा। इस खबर को सुनने के बाद से ही फैंस बेसब्री से बेटी दुआ का चेहरा देखने का इंतजार कर रहे है। अभी तक दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील नही किया था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर दुआ पादुकोण की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में दीपिका और रणवीर बेटी दुआ को गोद में लिए दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील कर दिया है। लेकिन हम आपको बताते है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीरें सच है या झूठ?
दुआ पादुकोण की तस्वीरें जमकर हुई वायरल
सोशल मीडिया पर दुआ पादुकोण की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। पहली फोटो में दुआ मां दीपिका और रणवीर की गोदी में नजर आ रही हैं और दोनों बहुत खुश लग रहे हैं। तो वहीं यह छोटा-सा परिवार एक-दूसरे को गले लगाए खड़ा है। लेकिन आपको बता दें कि दुआ पादुकोण के फेस रिवील की यह तस्वीरें फेक हैं और इन्हें एआई द्वारा जनरेट किया गया है। ऐसे में इन फोटोज में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। बता दें कि ना तो दीपिका पादुकोण और ना ही रणवीर ने अब तक बेटी दुआ का चेहरा रिवील किया है। ऐसे में इन AI द्वारा जनरेटेड फोटोज को गलत दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
साल 2018 में हुई थी कपल की शादी
बता दें कि, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने साल 2018 में इटली के लेक कोमो में शादी रचाई थी। इस शादी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था और इस शादी पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे। बता दें कि साल 2026 में दोनों की शादी को 6 साल पूरे हो गए हैं।