- गोवा का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आईओए अध्यक्ष से मिला
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: गुजरात में नेशनल गेम सफलतापूर्वक आयोजित होने के बाद अब 37वें राष्ट्रीय खेल गोवा में नवंबर में आयोजित होंगे। गोवा के प्रतिनिधि मंडल ने आज आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा समेत अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि गोवा नेशनल गेम आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
पहले गोवा को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का अधिकार मिला, लेकिन विभिन्न कारणों से राज्य उनकी मेजबानी करने में विफल रहा, जिससे आईओए को 36वें संस्करण को गुजरात में स्थानांतरित करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जो कम समय में इस आयोजन को आयोजित करने के लिए सहमत हो गया था और बेहतरीन आयोजन करने में सफल हो गया था।
गोवा के खेल मंत्री गोविंद गोरे, गोवा के खेल निदेशक समेत चार अधिकारियों ने मंगलवार को आईओए की अध्यक्ष पीटी ऊषा, उपाध्यक्ष गगन नारंग, संयुक्त सचिव कल्याण चौबे और कार्यपरिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा से मुलाकात की और आश्वाशन दिया कि गोवा राष्ट्रीय खेलो का आयोजन नवंबर के पहले सप्ताह में करने जा रहा है। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
गोवा में स्टेडियम की कमी नही है और मूलभूत सुविधाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा ने कहा कि राष्ट्रीय खेलो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए आईओए प्रधानमंत्री से मुलाकात कर समय लेगा। उन्होंने बताया कि गोवा के खेल मंत्री ने भरोसा दिलाया है।
गोवा में भव्य तरीके से खेलो का आयोजन किया जाएगा जो 14 दिनों तक चलेगा। इसमें 44 खेलो को शामिल किया गया है। गोवा के खेल मंत्री की तरफ से तैयारियों का पूरा खाका पेश किया गया। बताया गया कि होटलों की बुकिंग जल्द शुरू कर दी जायेगी। आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा ने गोवा को अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।