- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़ाना में आयोजित हुआ कैंप
जनवाणी संवाददाता |
शामली: मानसिक स्वास्थ्य कैम्प में 38 रोगियों को मानसिक रोग की जांच की गई जिनमें से चार मरीजों को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुडाना पर मानसिक स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता अरविंद संगल ने किया। एसीएमओ डा. अतुल बसंल सुपरविजन में शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. राहत अली, साइक्रेटिस्ट सोशल वर्कर अंकित यादव ने कैम्प में आए सभी मानसिक रोगियो का चिकित्सीय परीक्षण किया।
कैम्प का संचालन चिकित्साधीक्षक डा. रजत चौहान व गजेन्द्र, रामबीर, देवेन्द्र कुमार फार्मासिस्ट, मुबश्शिर खान ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक, मनीषा बीसीपीएम विश्वास, सुमन व स्टाफ नर्स वंदना, पम्पोष देवी एलएचवी व कोविड-19 हेल्प डेक्स पर रेखा देवी संगिनी का सहयोग प्राप्त हुआ। मानसिक स्वास्थ्य कैम्प में कुल 155 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 38 रोगियों को मानसिक रोगियों की जांच की गई और चार मरीजों को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।