Uttarakhand News: बहुउद्देशीय शिविर में 41 शिकायतें दर्ज, मौके 22 शिकायतों का निस्तारण

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश:विकासखंड यमकेश्वर के अंतर्गत राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज लक्ष्मणझूला में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पेयजल, विद्युत, कृषि, उरेडा,  राजस्व से संबंधित व अन्य विभागों की कुल 41 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें मौके पर 22 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  कहा कि शिविर में जिन विभागों की समस्याएं दर्ज हुई हैं, वह 15 दिवस के भीतर समस्या का समाधान करते हुए आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पेयजल व जल संस्थान के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि  जिन गांवों में पेयजल की दिक्कतें व आपदा से क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाइनों को तत्काल ठीक करें। किसान सम्मान निधि की शिकायत पर उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को तहसील स्तर की समस्याओं का निस्तारण करने को कहा।

जिलाधिकारी ने ग्राम भादसी खंड गांव में खराब विद्युत ट्रांसफार्मर को बदलने के निर्देश विद्युत विभाग को दिए। उन्होंने यह भी कहा कि उपभोक्ताओं को समय पर बिजली के बिल  देना सुनिश्चित करें।  उन्होंने वृद्धा  व विधवा पेंशन नहीं मिलने पर समाज कल्याण अधिकारी व खंडविकास अधिकारी को तत्काल पेंशन योजना का लाभ संबंधितों को दिए जाने को कहा।

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के शिविरों का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा जिससे लोगों की समस्याओं का निस्तारण व योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सकेगा। जिलाधिकारी ने  सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों में बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें।

शिविर में विधायक रेनू बिष्ट ने ने बाल विकास विभाग की ओर से 04 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व उन्हें पोषण किट तथा  20 किशोरियों को किशोरी किट वितरित किए। वहीं समाज कल्याण विभाग की ओर से 12 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 03 व्हीलचेयर, 02 कान की मशीन, एक बैसाखी व एक वाकर  दिव्यांगजनों को वितरित किए।

शिविर में  उपजिलाधिकारी यमकेश्वर चतर सिंह चौहान, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय,  जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, अधिशासी अभियंता पेयजल आशीष मिश्रा, खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, जेई जल संस्थान शूरवीर चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सेमिनार में सभी शिक्षकों ने अपने-अपने पर विचार प्रस्तुत किए

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: वीरा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट...

Bijnor News: अमला नदी में नहाने गए छात्र का शव बरामद

जनवाणी संवाददाता | अफजलगढ़: नगर के मोहल्ला किला में स्थित...

Uttarakhand News: दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है संस्कृत: धामी

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: संस्कृत भारती अखिल भारतीय गोष्ठी में...

Deepika Padukone: बेटी और पति संग घर पहुंची दीपिका, अस्पताल से मिली छुट्टी, वीडियो वायरल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here