Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliशामली में मिलों पर 501 करोड़ का गन्ना भुगतान

शामली में मिलों पर 501 करोड़ का गन्ना भुगतान

- Advertisement -
  • किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान शीघ्र हो: डीएम
  • टाइमलाइन के अनुसार मिलों के संचालन के निर्देश

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: शुक्रवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलक्ट्रेट स्थित सभागार में किसानों के पेराई सत्र 2020-21 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान एवं आगामी पेराई सत्र 2021-22 के संचालन को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने पेराई सत्र 2020-21 के किसानों के देय भुगतान की स्थिति चीनी मिल वार जानी।

इस दौरान जिला गन्ना अधिकारी ने गन्ना मूल्य भुगतान की जानकारी देते हुए बताया कि शामली चीनी मिल द्वारा 366़ 46 करोड़ के सापेक्ष 207़ 85 करोड का भुगतान किया है। इसके अलावा ऊन चीनी मिल ने 337़10 करोड के सापेक्ष 226़ 40 तथा थानाभवन चीनी मिल ने 439़ 40 करोड़ के सापेक्ष 206़ 85 करोड़ का भुगतान किया है।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने पेराई सत्र 2020-21 का भुगतान विगत बैठक में तय किए गए निर्धारण के अनुसार नहीं करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही, सभी चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को पेराई सत्र 2020-21का गन्ना मूल्य भुगतान नया पेराई सत्र शुरू होने से पहले शत प्रतिशत भुगतान करने के निर्देश दिए। साथ ही, चेतावनी दी कि अगर किसानों के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान में किसी भी प्रकार की कोताही बरती जाती है तो संबंधित चीनी मिल के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने बैठक में पेराई सत्र 2021-22 के लिए चीनी मिल संचालन की चीनी मिलों के प्रतिनिधियों से समीक्षा करते हुए टाइमलाइन के अनुसार चीनी मिलों का संचालन करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह, शामली चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक डा. कुलदीप पिलानिया, थानाभवन चीनी मिल के मुख्य वित्त अधिकारी गजेंद्र शर्मा, एकांउट हैड विजित जैन, यूनिट हैड वीरपाल सिंह, ऊन चीनी मिली के गन्ना महाप्रबंधक जेबी तोमर, अकाउंटेंट हेड एवं चीनी मिल ऊ न से अनिल कुमार अहलावत, महा प्रबन्धक गन्ना, विक्रम अकाउंट हेड द्वारा प्रतिभाग किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments