- नगरायुक्त ने दिए अधिकारियों को निर्देश
जनवाणी ब्यूरो |
सहारनपुर: नगर निगम जिला चिकित्सालय में भी सौंदर्यीकरण के साथ अनेक जनसुविधाएं बढ़ाने में भागेदारी करेगा। जिला चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षक डॉ. आभा शर्मा ने आज इस सम्बंध में नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह से मुलाकात कर अस्पताल की समस्याओं से अवगत कराया।
नगरायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अविलंब समस्याओं का समाधान करने के अलावा जनसुविधाओं को बढ़ाने में मददगार बने। उन्होंने कहा कि अस्पताल और बच्चों के स्कूल निगम की प्राथमिकता है,वहां लोगों को किसी भी तरह की कठिनाई नहीं होनी चाहिए।
जिला चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षक डॉ. आभा शर्मा ने आज नगर निगम में नगरायुक्त से भेंट कर उन्हें पत्र देते हुए चिकित्सालय की समस्याओं और आवश्यकताओं की ओर ध्यान दिलाया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1