Tuesday, April 29, 2025
- Advertisement -

84 गोतस्करों पर लगेगी गैंगस्टर

  • मुंडाली की घटना के बाद पुलिस ने गोतस्करों का रिकार्ड खंगालना शुरू किया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: क्रांतिधरा के लिये परेशानी का सबब बन रहे गोतस्करों को लेकर पुलिस अब अलर्ट हो गई है। जिस तरह से मुंडाली में बीते दिनों गोकशी के बाद बवाल हुआ उसको लेकर पुलिस अब सख्त कदम उठाने जा रही है। जनपद के 84 गोतस्करों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की जाएगी। इसके लिये सभी थानेदारों को एसपी देहात ने निर्देश जारी कर दिये हैं।

जनपद में भावनपुर, मुंडाली, किठोर, खरखौदा, लिसाड़ी गेट, परतापुर, कोतवाली, इंचौली और सरधना में सबसे ज्यादा गोकशी की घटनाएं हो रही है। भावनपुर और मुंडाली में पुलिस गोकशी रोक नहीं पा रही है। इसी तरह सिवालखास और धोलड़ी में गोकशी की कई घटनाएं हो चुकी है।

पुलिस भले दावा करे लेकिन गोतस्करों के सामने वो फेल साबित हो रही है। जिस तरह से मुंडाली में दो गायों को बेरहमी से काटा गया उसने बजरंग दल और हिंदू संगठनों को आक्रोशित कर दिया था। इस कारण एसओ मुंडाली और चौकी प्रभारी सस्पेंड किये गए थे। बाद में बवाल करने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था।

cattle 1

एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना कि गोकशी की घटना में सीधे चौकी प्रभारी ओर थाना प्रभारी जिम्मेदार है। गोकशी कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को गोकशी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए है। एसएसपी के निर्देश के बाद सभी थानेदारों ने गोतस्करों की लिस्ट बनानी शुरु कर दी है और अभी तक 84 गोतस्करों के बारे में पता चला है। इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की जाएगी।

गोवंश अवशेष प्रकरण: कई संदिग्ध हिरासत में, जल्द खुलासे का दावा

मुंडाली: सिसौली गोवंश अवशेष प्रकरण के खुलासे में लगी पुलिस टीमें निरंतर सफलता की ओर बढ़ रहीं हैं। बीते दो दिन में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों में कई लोग पुष्ट हो गए हैं। जिनसे पूछताछ के आधार पर दबिशें अभी जारी हैं। पुलिस सूत्र घटना के शीघ्र खुलासे का दावा कर रहे हैं।

मंगलवार को मुंडाली के सिसौली में जीनियस पब्लिक स्कूल के निकट गन्ने के खेत में मिले गोवंश अवशेषों को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा किए गए प्रदर्शन और रोडजाम के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में है। प्रदर्शनकारियों के आरोपों पर गंभीर, एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जहां एसओ सुभाष सिंह को सस्पेंड कर दिया है वहीं पांच नामजद सहित लगभग 60 प्रदर्शनकारियों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

बहरहाल घटना के तुरंत बाद से खुलासे में लगीं पुलिस टीमों को लगातार कामयाबी मिल रही है। पुलिस ने जिन लोगों को संदेह के चलते हिरासत में लिया था उनमें कई घटना में शामिल बताए गए हैं। इन्हीं से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीमें अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना का शीघ्र खुलासा कर दिया जाएगा। उधर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अफसर रोजाना स्थानीय लोगों से संपर्क करने में लगे हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img