जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: कस्बे के मोहल्ला लोहारना निवासी शोयब की कंरट लगने से मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही शोयब के परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
मोहल्ला लोहारान निवासी मुसब्बर का 24 वर्षीय बेटा शोयब लेंटर में लगाए जाने वाले लोहे का जाल बनाने का काम करता था। हादसा बुधवार सुबह करीब दस बजे का है। बुधवार को शोएब अपने भाई समीर के साथ मोहल्ला महाजनान स्थित एक मकान में लेंटर का जाल बनाने गया था।
शोएब जाल बना रहा था कि उसी समय अचानकर मकान के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से सरिया टच हो गया। करंट लगते ही शोएब गंभीर रुप से झुलस गया। आस-पास काम कर रहे मजदूरों ने 108 एुंबेलेंस पर सूचना दी।
सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने गंभीर रुप से झुलसे शोएब को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने शोएब को मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया। इसके बाद शव को सुपुर्द-ए -खाक कर दिया। हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।
आसपास के लोग पीड़ित परिवार का ढांढस बंधाते रहे। मृतक के परिवार में माता पिता के अलावा एक भाई व दो बहनें है। शोयब ही मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था।