जनवाणी संवाददाता
फलावदा: प्रेम प्रसंगों के चलते प्रेमिका के घर में पकड़े गए प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। शादी की सहमति जताए जाने पर प्रेमी को थाने से रिहाई मिल गई।
घटनाक्रम के अनुसार कस्बे के मोहल्ला अंबेडकर में अपनी रिश्तेदारी में रह रही एक युवती का पड़ोसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी युगल सजातीय बताए गए हैं। प्रेम प्रसंगों के चलते प्रेमी मध्यरात्रि प्रेमिका के घर में घुस गया।इस दौरान आहट होने पर जाग हो गई तथा दोनों को परिजनों ने पकड़ लिया। प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इस संबंध में थाने पर तहरीर देने की बजाय प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी पर शादी करने का दबाव बनाया। बताया गया है कि प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म किए जाने की रिपोर्ट लिखाने की तैयारी हो रही थी। दुष्कर्म के मुकदमे की मुसीबत से खौफजदा होकर प्रेमी मजबूर हो गया।
वह प्रेमिका के घर वालों की शर्त मानने को तैयार हो गया।घंटों तक चली जद्दोजहद के बाद प्रेमी युगल की शादी पर सहमति बन गई। शीघ्र शादी करने का आश्वासन दिए जाने पर प्रेमी को थाने से रिहाई मिल गई। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस परिपेक्ष में थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई है। दोनों पक्षों का आपसी समझौता हो गया है।