Saturday, December 21, 2024
- Advertisement -

याकूब की फैक्ट्री, 67.20 कुंतल मीट कराया नष्ट

  • पूर्व मंत्री का प्रतिनिधि पहुंचा पीपलीखेड़ा का युवक
  • 13 कुंतल अवशेष भी मिट्टी में किए दफन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ/खरखौदा: बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी व उनके दोनों पुत्रों समेत चार को पुलिस ने अवैध मीट प्लांट के संचालन को लेकर नोटिस जारी किया था। परिवार ने अभी नोटिस का जवाब नहीं दिया है। वहीं 67.20 कुंतल मीट और 13 कुंतल अवशेषों को मिट्टी में दबाकर नष्ट कर दिया गया है। प्रशासन व पुलिस विभाग की टीम ने डीएम द्वारा गठित की गई टीम की मौजूदगी में प्लांट में मिले मीट का सोमवार को निस्तारण करा दिया।

बसपा नेता व पूर्व मंत्री हाजी याकूब की अलीपुर स्थित अलफहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड प्लांट पर गत गुरुवार तड़के अवैध कटान की सूचना पर छापा मारा था। पुलिस को वहां कटान होता नहीं मिला, लेकिन प्लांट में भारी मात्रा में मीट की पैकिंग होती मिली। पुलिस ने मौके से 10 मजदूरों को गिरफ्तार किया था। प्लांट में पुलिस को करीब 2500 कुंतल पैकिंग व 67 कुंतल खुले मीट के साथ करीब 13 कुंतल अवशेष मिले थे।

17 4

पुलिस ने पूर्व मंत्री व उनके दो बेटों इमरान, फिरोज, पत्नी शमजिदा सहित पकड़े गए 10 लोगों सहित 14 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा रविवार को पूर्व मंत्री के आवास नोटिस चस्पा कर सोमवार सुबह तक जवाब मांगा गया था। वहीं, डीएम के. बालाजी द्वारा गठित टीम विद्युत विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्रदूषण बोर्ड, एमडीए, जल बोर्ड, अग्नि शमन, माप-तोल की टीम की अगुवाई में मीट निस्तारण के आदेश दिए थे।

सोमवार पुलिस ने पूर्व मंत्री द्वारा जारी किए गए नोटिस का जवाब न मिलने पर एसडीएम सदर संदीप भागिया, एएसपी चंद्रकांत मीणा की अगुवाई में गठित टीम की मौजूदगी में प्लांट पहुंचे। मंत्री प्रतिनिधि के रूप में पीपलीखेड़ा निवासी शाहनवाज पुत्र अब्दुल रज्जाक की उपस्थिति में जेसीबी मंगवाकर प्लांट की खाली भूमि पर गड्ढा खुदवाकर 6720 किलो कच्चे मीट के साथ 1250 किलो पशुओं के अवशेषों को जमीन में दबवा दिया गया। वहीं, पैकिंग मीट को सील करा दिया।

राजस्थान के माल की फैक्ट्री में होती है पैकिंग

कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी वसीम, फिरोज पुत्रगण सलीम व सलीम पुत्र इनाम राजस्थान से कच्चा माल अल इनाम प्राइवेट लिमिटेड के नाम से लाकर पूर्व मंत्री के प्लांट में पैकिंग करा विदेश भेजने की बात कही है।

मीडिया कर्मियों को फैक्ट्री में नहीं घुसने दिया

पांच दिन से प्लांट में लगातार चल रही कार्रवाई के चलते पुलिस मीडिया कर्मियों को लगातार रोक रहे हैं। सोमवार को डीएम के आदेश पर गठित की गई टीम की उपस्थिति में मीट निस्तारण के दौरान प्लांट घुसने पर मीडिया पर पूरी तरह से पाबंदी रही। गेट पर तैनात पुलिस कर्मी अधिकारियों के आदेश का हवाला देकर अंदर जाने से रोकते रहे और किसी को अंदर नहीं जाने दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kharmas 2024: खरमास में भूलकर भी न करें ये कार्य, जानिए इस माह का अर्थ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Robin Uthappa: पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी,ये है आरोप

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Virat Kohli Bar: विराट कोहली का बंगलुरू​ स्थित बार को बीबीएमपी का नोटिस, ये है आरोप

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान...
spot_imgspot_img