- विभाग का विद्युत चोरी रोको विशेष अभियान जारी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: प्रबंध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि विभाग द्वारा विद्युत चोरी पर नियंत्रण लगाने एवं विद्युत लाइन हानियों को कम करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा विद्युत चोरी रोको विशेष अभियान पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के समस्त 14 जनपदों में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी के खिलाफ इस कार्रवाई में शनिवार को विभागीय टीमों द्वारा कुल 2426 संयोजन चेक किये गये। जिसमें से 527 प्रकरणों में विद्युत चोरी पकड़ी गयी।
जिसके विरुद्ध 527 प्रकरणों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी एवं 4270 बकायेदारों के संयोजन विच्छेदित किये गये तथा 170.28 लाख की बकाया वसूली की गयी। आईपी सिंह निदेशक (वाणिज्य) ने अधिकाारियों को निर्देश दिये हैं कि विच्छेदित किये गये विद्युत कनेक्शनों पर आकास्मिक रेड की जाए, उन्होंने कहा कि यदि कोई विद्युत चोरी मे संलिप्त पाया जाता है तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि अधिकारी अभियान में तेजी लायें। अधिकारियों को अभियान में प्रतिदिन कृत कार्रवाई का अनुश्रवण सुनिश्चित करते हुए विद्युत चोरी ए डिस्कनेक्शन किये गये प्रकरणों को पोर्टल पर आँनलाइन फीड करने के निर्देश दिये गये हैं।