जनवाणी संवाददाता |
कैराना: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने बैंकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बैंक प्रबंधक व कर्मचारियों को संदिग्ध दिखने वाले लोगों के प्रति सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
सोमवार को एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देश पर एसएसआई राधेश्याम ने पुलिस टीम के साथ नगर के एसबीआई बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक व जिला सहकारी बैंक में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस ने बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। बैंक प्रबंधकों व कर्मचारियों को संदिग्ध दिखने वाले लोगों के प्रति सतर्क रहने के निर्देश दिए। पुलिस ने बैंकों में पहुंचने वाले संदिग्ध लोगों की तलाशी ली। एसएसआई ने बताया कि बैंक प्रबंधक व कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
बैंकों में सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को भी बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं की चेकिंग के बाद बैंक में जाने के निर्देश दिए। संदेह होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा गया।