Friday, July 4, 2025
- Advertisement -

महादेव में युवक की गोली मारकर हत्या

  • तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपियों से पूछताछ में लगी पुलिस
  • एसपी देहात ने लिया घटनास्थल का जायजा

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: रविवार की रात सरधना के महादेव गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। खेत में चारपाई पर लेटे युवक के सीने में सटाकर गोली मारी गई। युवक को तलाश करते हुए जंगल पहुंचे परिजनों को खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा हुआ मिला। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक पक्ष की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में लगी हुई है। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। सोमवार को एसपी देहात और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे।

कोतवाली क्षेत्र के महादेव गांव निवासी 21 वर्षीय वत्सल पुत्र प्रदीप बीएससी का छात्र था। बीते रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे युवक घर से खेतों पर जाने की बात कहकर निकला था। इसी बीच युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कई घंटे तक युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे। जहां चारपाई पर खून से लथपथ युवक का शव पड़ा था। युवक के सीने में गोली मारकर हत्या की गई थी।

12 19

यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने सौरभ व गोल्डी पुत्रगण नरेंद्र तथा अमित उर्फ बोबी पुत्र रमेशचंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने दबिश देकर तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। प्रथम दृष्टि जांच में जमीन का विवाद भी सामने आ रहा है। सोमवार को एसपी देहात केशव कुमार व फॉरेंसिक टीम भी जांच करने पहुंची। इस संबंध में इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा का कहना है कि गिरफ्तार हत्यारोपियों से पूछताछ की जा रही है। कई बिंदुओं पर गहनता से जांच हो रही है।

हत्याओं के बढ़ते ग्राफ से दहली क्रांतिधरा

प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूसरी पारी शुरु होते ही मेरठ के चार थाना क्षेत्रों में हुई हत्याओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। सरधना और जानी थाना क्षेत्रों में छह हत्याओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। वहीं सरूरपुर के गोशाला संचालक की हत्या ने तो सांप्रदायिक माहौल बना दिया था।

जानी थाना क्षेत्र में एमआईईटी में छात्र निखिल के ऐलानिया कत्ल से पहले कलंजरी में स्कूल संचालक की हुई ऐलानिया हत्या ने पुलिस की लापरवाही का खुलासा कर दिया था। वहीं सिवालखास में बहन के प्रेमियों ने 14 साल के बच्चे की गला काटकर हत्या करने के बाद उसका सिर लेकर चले गए थे। इन तीनों हत्याओं से पहले पुलिस को जान के खतरे का अंदेशा जताया गया था, लेकिन पुलिस ने लापरवाही करते हुए सुरक्षा की तरफ ध्यान तक नहीं दिया था।

इस कारण तीनों परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई थी। सरुरपुर में गोशाला संचालक की हत्या ने तो सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ दिया था। हालांकि इसमें पीड़ित पक्ष की तरफ से फर्जी नामजदगी भी कराई गई थी। सरधना में तीन दिन में हुई तीन हत्याओं की घटना ने पुलिस के होश उड़ा दिए। पहले छबड़िया गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग करके किसान को मौत के घाट उतारा गया।

फिर रविवार की रात को महादेव गांव में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे पहले की पुलिस को होश मिलता, सोमवार सुबह दिन निकलते ही नगर के गढ़ी खटिकान में आॅनर किलिंग का सनसनीखेज मामला हो गया। जिसने पुलिस की नींद उड़ा दी।

केस-1: शनिवार की रात छबड़िया गांव में महज एक पिलर को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई थी। जिसमें किसान संदीप को घेरकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामले में तीन लोगों को गोली लगी थी।

केस-2: पुलिस अभी इस हत्याकांड को वर्कआउट भी नहीं कर सकी थी कि रविवार की रात महादेव गांव में खेत पर युवक वत्सल पुत्र प्रदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसमें तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने नामजद तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया।

केस-3: अभी इन दोनों हत्याकांड की थकान उतरी नहीं थी कि सोमवार सुबह नगर के गढ़ी खटिकान मोहल्ले में आॅनर किलिंग की घटना हो गई। युवती के दो भाईयों ने जैकी पुत्र हुकम सिंह व उसकी प्रेमिका आंचल का गला रेत दिया। जिसमें जैकी की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस हत्यारोपी अंशु को गिरफ्तार करने में कामयाब रही।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kawad Yatra 2025: कांवड़ यात्रा शुरू करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम और लिस्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Flashes: इंस्टाग्राम को टक्कर देने आ गया Flashes एप, जानें क्यों है ये खास

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Priyanka Chopra: एक्शन मोड में प्रियंका चोपड़ा, बीटीएस वीडियो में एक किक से उड़ाया दरवाजा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Salman Khan: सलमान की मिडनाइट पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस, बैकग्राउंड की चीज ने मचा दी हलचल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img